Samastipur News: एनआइआरएफ रैंकिंग में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को 14वां स्थान, 2024 में थी 29वीं रैंक
राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को एनआईआरएफ रैंकिंग में कृषि विश्वविद्यालयों में 14वां स्थान मिला है और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। पूर्वी भारत में भी विश्वविद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया है। कुलपति डॉ. पी. एस. पांडेय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी के योगदान को सराहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही।

संवाद सूत्र, पूसा (समस्तीपुर)। डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने एनआइआरएफ रैंकिंग में फिर से एक बार ऊंची छलांग लगाई है। चार सितंबर को जारी रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने देश भर के कृषि एवं संबद्ध विश्वविद्यालयों में चौदहवीं रैंक हासिल की है।
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह पूर्वी भारत के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में भी डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। 2024 में विश्वविद्यालय की रैंक 29वीं थी।
आज भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एनआइआरएफ की रैंक जारी की है। कुलपति डा. पीएस पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की रैंक पिछले दो वर्षों से लगातार अच्छी हो रही है। यह उत्साह जनक है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार के क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रगति में शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी, छात्र छात्राएं सबका योगदान है।
उन्होंने कहा कि यह रैंक पिछले कई वर्षों की तुलना में काफी अच्छा है लेकिन हमें और बेहतर करने के लिए कार्य करना है। एनआइआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय के बेहतर प्रदर्शन से सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।
विश्वविद्यालय में एनआइआरएफ रैंकिंग को लेकर बनाई गई कमेटी के चेयरमैन डा पीपी श्रीवास्तव थे। कुलसचिव डा. मृंत्यु्जय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले तीन वर्षों से लगातार नये नये मुकाम हासिल कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।