Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: बीपीएससी शिक्षक दूल्हा शादी से पहले लापता, थाने में शिकायत दर्ज; प्रेम प्रसंग की चर्चा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:18 PM (IST)

    समस्तीपुर में शादी से पहले एक बीपीएससी शिक्षक दूल्हा अचानक लापता हो गया। परिजनों ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दूल्हे की तलाश कर रही है लेकिन बारात वापस लौट गई। दूल्हे की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है जो खानपुर प्रखंड में शिक्षक हैं। वह शादी के सामान खरीदने गया था तभी गायब हो गया। इलाके में दूल्हे के प्रेम प्रसंग की चर्चा है।

    Hero Image
    शादी से पहले दूल्हा हुआ गायब, स्वजन पहुंचे थाने, लौटी बरात की गाड़ियां

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। शादी से पहले ही बीपीएससी शिक्षक दुल्हे का अचानक से गायब हो जाने का मामला बुधवार की दोपहर सामने आया है। पीड़ित स्वजन ने इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस से की। पुलिस टीम ने दूल्हे को खोजने की जद्दोजहद शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। आखिरकार, बरात जाने को पहुंची गाड़ियां वापस लौट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे राजा की पहचान खानपुर प्रखंड में पदास्थापित बीपीएससी शिक्षक और वारिसनगर के बलाही गांव के जगदेव प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि दूल्हा अपने स्वजनों के साथ शादी को लेकर कुछ आवश्यक सामानों की खरीदारी को नगर थाना के गणेश चौक स्थित एक दुकान पर पहुंचा था।

    जहां वो साथ आए स्वजनों को किसी काम से जाने की बात कहकर निकल गया। उसने कुछ देर में वापस आने की बात कही, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा। स्वजनों को उसकी चिंता होनी शुरू हो गई। कुछ देर तक स्वजन उसकी प्रतीक्षा करते रहे। बाद में सभी इसकी शिकायत लेकर नगर थाना पहुंचे।

    यहां उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए प्रतिष्ठा बचाने के लिए दूल्हे को खोजने की गुहार लगाई। आनन-फानन में पुलिस टीम दूल्हे की खोजबीन में जुट गई। पुलिस टीम ने मोबाइल फोन की जानकारी मांगी तो, पता चला कि उसने अपना फोन घर पर छोड़ दिया है। पुलिस ने स्वजनों के साथ उसकी तलाश नगर क्षेत्र में शुरू की। देर शाम तक दtल्हे राजा का पता नहीं चल सका। बाद में सभी स्वजन मायूस हो वापस घर लौट गए।

    लौटी गाड़ियां, नहीं निकल सकी बरात:

    लापता दूल्हे की शादी बुधवार को वैशाली जिले के महनार थाना के जाउज गांव में होनी थी। स्वजनों की सहमति से होने वाली इस शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। दोनों गांव में खुशियां का माहौल कायम रहा। इसी बीच दूल्हे के लापता होने से यह रौनक फीकी पड़ गई।

    बताया गया कि बरात जाने को आमंत्रित लोग पूरी तैयारी आदि कर दूल्हे के आवास पर पहुंच गए। बराती जाने को बुक गाड़ियां भी तय समय से पहुंची, लेकिन अचानक से दुल्हे के गायब होने बाद सभी वापस अपने घर लौट गए।

    घटना के बाद से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सभी दूल्हे के उपर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। चर्चाओं की मानें तो दूल्हे को किसी और से प्रेम है। यही वजह रही कि वह बीच बाजार से स्वजनों को चकमा देकर फरार हो गया।