Move to Jagran APP

Samastipur 12th Topper 2024: ये हैं समस्तीपुर में साइंस, कला और कॉमर्स के जिला टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board 12th Toppers List आज शनिवार को बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। समस्तीपुर जिला में साइंस कला व कॉमर्स संकाय में टॉप तीन स्थान प्राप्त करने वालों में साइंस संकाय में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के अंकित कुमार ने 465 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन छात्रों ने टॉप किया उनके परिवार में खुशी की लहर है।

By Prakash Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Published: Sat, 23 Mar 2024 04:42 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2024 04:44 PM (IST)
बिहार बोर्ड में समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम (जागरण)

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur News: इंटर परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हुआ। समस्तीपुर जिला में साइंस, कला व कॉमर्स संकाय में टॉप तीन स्थान प्राप्त करने वालों में साइंस संकाय में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के अंकित कुमार ने 465 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

loksabha election banner

केएसआर इंटर कालेज सरायरंजन की निकिता व बीआरबी कालेज समस्तीपुर की स्वाति रंजन ने 464 अंक प्राप्त कर दूसरा और छत्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय की इशमत जहां व इंटर उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा की काजल कुमारी ने 463 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कला संकाय में तिरहुत एकेडमी के विशाल कुमार ने 456 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर राजकीयकृत रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंघियाघाट की निशु जयश्री व इंटर राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर की अंजलि कुमारी ने 454 अंक के साथ द्वितीय और तिरहुत एकेडमी उच्च विद्यालय की दीक्षा कुमारी ने 453 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉमर्स संकाय में छत्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय की वैष्णवी कुमारी ने 457 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरबी कालेज दलसिंहसराय की स्वर्णा ने 450 अंक लाकर द्वितीय तथा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ताजपुर की काजल कुमारी ने 445 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें

Bihar Board 12th Topper: अररिया की बेटी ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया, इस विषय में लहराया परचम

Bihar Board 12th Toppers List 2024: बिहार बोर्ड के टॉपरों की लिस्ट जारी, ये हैं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.