Samastipur News: उजियारपुर में पोल्ट्री कारोबारी को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गोली, मृतक का भी आपराधिक रिकार्ड
Samastipur News उजियारपुर में पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने सुजीत गिरि के 25 वर्षीय पुत्र विक्रम गिरि को अपना निशाना बनाया। वह मुर्गा फार्म चलाता था। जैसे ही वह अपने घर से निकलकर फार्म की ओर जा रहा था कि मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसके सिर में काफी नजदीक से गोली मारी गई।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। उजियारपुर थाना अंतर्गत माधोडीह शिव मंदिर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने उसे नजदीक से गोली मार दी। कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है।
फायरिंग सुनकर जबतक लोग आए तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। घटनास्थल के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। थानाध्यक्ष रामानुज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वैसे मृतक का भी आपराधिक रिकार्ड बताया रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।