Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: उजियारपुर में पोल्ट्री कारोबारी को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गोली, मृतक का भी आपराधिक रिकार्ड

    Samastipur News उजियारपुर में पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने सुजीत गिरि के 25 वर्षीय पुत्र विक्रम गिरि को अपना निशाना बनाया। वह मुर्गा फार्म चलाता था। जैसे ही वह अपने घर से निकलकर फार्म की ओर जा रहा था कि मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसके सिर में काफी नजदीक से गोली मारी गई।

    By Mukesh Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    फायरिंग की घटना के बाद जमा ग्रामीण। जागरण

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। उजियारपुर थाना अंतर्गत माधोडीह शिव मंदिर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने उसे नजदीक से गोली मार दी। कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है।

    फायरिंग सुनकर जबतक लोग आए तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। घटनास्थल के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। थानाध्यक्ष रामानुज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वैसे मृतक का भी आपराधिक रिकार्ड बताया रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें