Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में चोरों के हौसले बुलंद, शटर काटकर 5 दुकानों से की 7 लाख रुपए की चोरी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:19 PM (IST)

    सिंघिया के बारा चौक पर चोरों ने दो ज्वेलरी और एक जनरल स्टोर में चोरी की। शटर काटकर और लॉकर तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी उड़ा ले गए। दुकानदारों ने बताया कि लगभग 7 लाख से अधिक की चोरी हुई है जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच कर रही है।

    Hero Image
    शटर काटकर दो ज्वेलरी समेत तीन दुकानों में 7 लाख की चोरी की। फोटो जागरण

    संवाददाता, सिंघिया। थाना क्षेत्र के बारा चौक पर मंगलवार की रात दो ज्वेलरी और एक जनरल स्टोर में चोरों ने शटर काटकर और लॉकर तोड़कर लाखों के सोना चांदी के जेवर सहित नकदी और महंगे सामान की चोरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी दुकानदार मंगलवार रात अपनी दुकान बंद कर अपने आवास चले गए थे। बुधवार सुबह दुकान का शटर टूटा देखते देख लोगों ने सूचना दी। बताया गया कि इन तीनों दुकान में करीब 7 लाख से अधिक की सोने चांदी की जेवर और नगदी चोरी कर ली गई है।

    बाबा ज्वेलर्स के मालिक विष्णुपुर डीहा निवासी अमरजीत साहू ने बताया की चोरी की इस घटना में उनके दुकान से करीब 3 लाख रुपए के सोने चांदी की जेवर और नकदी की चोरी हुई है।

    जय मां फैंसी ज्वैलर्स के मालिक हसनपुर थाना चंदरपुर गांव निवासी राजा साहू ने बताया की इस चोरी की घटना में उनके दुकान से चोरों ने करीब 3 लाख के सोने चांदी का जेवर और करीब 40 हजार की नकदी कैश काउंटर तोड़कर चोरी कर ली।

    जनरल स्टोर के मालिक ने बताया कि उनके दुकान से करीब 50 हजार की नकदी समेत महंगे सामान की चोरों ने चोरी कर ली। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायी और लोगों में प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी देखी गई।

    लोगों ने बताया कि विगत 20 दिन पहले भी इस चौक पर एक जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की समान और नकदी चोरी कर ली थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा निगरानी के लिए दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया था।

    इसके बावजूद भी इस चौक पर चोरी की घटना होना दुर्भाग्य की बात है। इधर चोरी होने की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने चौक पर अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा में फुटेज खंगालने में जुटे थे। थाना अध्यक्ष ने बताया की जल्द ही इस चोरी की घटना का उद्भेदन कर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।