Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामजी होंडा में उपहारों की बौछार, प्रत्येक गाड़ी पर सूटकेस मुफ्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 12:09 AM (IST)

    ताजपुर रोड स्थित रामजी होंडा शोरूम में प्रत्येक बाइक की खरीद पर उपहारों की बौछार हो रही है। प्रत्येक बाइक की खरीद पर एक सूटकेस बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है।

    रामजी होंडा में उपहारों की बौछार, प्रत्येक गाड़ी पर सूटकेस मुफ्त

    समस्तीपुर । ताजपुर रोड स्थित रामजी होंडा शोरूम में प्रत्येक बाइक की खरीद पर उपहारों की बौछार हो रही है। प्रत्येक बाइक की खरीद पर एक सूटकेस बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। प्रोपराइटर रंजय लोहिया ने बताया कि कोई भी टू व्हीलर गाड़ी लेने पर बंपर उपहार पा सकते हैं। जिसमें प्रमुख टू व्हीलर सीडी 110, लीवो, सीबी शाइन, एसपी 125, यूनिकॉर्न, एक्स ब्लेड, हॉरनेट 2.0, एक्टिवा 6जी, एक्टिवा 125, ग्राजिया इन सभी गाड़ियों खरीदारी के लिए अभी से बुकिग जारी है। यहां आप अपनी मनपसंद बाइक कुछ डॉक्यूमेंट और कुछ आवश्यक शर्तों का पालन करते हुए रामजी होंडा से गाड़ी प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ त्योहारों की खरीदारी पर ही उपलब्ध है। होंडा की सभी गाड़ियों की अपनी खासियत है जो अत्याधुनिक तकनीक और अपने सबसे पुरानी विश्वसनीयता और नई फीचर्स के लिए जानी जाती है। होंडा की गाड़ी की खरीद पर पा सकते हैं 7 लाख तक के उपहार जिसमें फ्रीज, वाशिग मशीन, गोल्ड कॉइन, एंड्रॉयड फोन्स, मिक्सर ग्राइंडर, 1100 के एसेसरीज के साथ 10 ग्राम के सिल्वर क्वाइन साथ में मिलेगा। राम जी होण्डा किसी भी बाइक और स्कुटी के खरीद पर 6500 रुपये का मुफ्त वीआइपी सूटकेस या 1100 से 11000 तक का नकद उपहार मिलेगा। इसके साथ ही दैनिक जागरण का लकी ड्रा कूपन पाकर ढेरों उपहार जीतने का मौका मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें