Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामबाबू राय हत्याकांड की नहीं सुलझ रही गुत्थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jul 2019 06:31 AM (IST)

    मोहिउद्दीननगर स्थित रमैया के रामबाबू राय की गला रेतकर की गई हत्या के पचास घंटे बाद भी मामले की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है। पुलिस लगातार हत्या के कारणों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    रामबाबू राय हत्याकांड की नहीं सुलझ रही गुत्थी

    समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर स्थित रमैया के रामबाबू राय की गला रेतकर की गई हत्या के पचास घंटे बाद भी मामले की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है। पुलिस लगातार हत्या के कारणों को तलाशने मे जुटी अवश्य है, कितु कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। यह अलग बात है कि कई बिदुओं पर घटना की जांच में जुटी पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा। इधर ग्रामीणों की नजर पुलिस पर ही टिकी है। हर लोग यह जानने की कोशिश में है कि आखिर रामबाबू की हत्या के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। बता दें कि रमैया गांव के 45 वर्षीय रामबाबू राय की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई थी। दरवाजे पर सुप्तावस्था में इस घटना को अंजाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या भूमि विवाद में हुई रामबाबू की हत्या

    पुलिस की माने तो रामबाबू की हत्या के पीछे भूमि विवाद या फिर पारिवारिक कलह हो सकता है। कितु, मामले की पड़ताल मे जुटी पुलिस भी असमंजस में है।

    स्पष्ट खुलासे से पूर्व किसी ठोस साक्ष्य की तालाश में भी। ग्रामीणों के बीच भी दबे जुबान तरह-तरह की चर्चा सरेआम है। अगर पुलिसिया अनुसंधान की माने तो सवाल उठता है कि क्या रामबाबू की हत्या सच मायने मे भूमि विवाद में ही की गई।

    पुतोहू ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    हत्या के बाद मृतक की पुतोहू रजनी देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे हत्या के कारणों का कोई ठोस जिक्र नहीं है। कहा गया है कि दिन मे उसके ससुर खेसराहा चौक गए थे, वहां से आने के बाद शाम में सब्जी लाने हाट गए। फिर रात्रि में खाना खाने के बाद दरवाजे पर सो गए। जब सुबह में उसकी ननद उन्हें उठाने गई तो चिल्ला उठी। जब परिवार के सभी लोग वहां पहुंचे तो गला रेत कर हत्या की बाते सामने आई।

    मृतक के पुत्र से पूछताछ करेगी पुलिस

    पुतोहू के द्वारा प्राथमिकी अवश्य दर्ज कराई गई है। कितु, पुलिस मृतक के पुत्र राजा कुमार से पूछताछ के इंतजार में है। जो रोजी रोजगार को लेकर बाहर रहता है और घटना के दिन घर पर नहीं था। थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण का बताना है कि पुलिस मृतक के इकलौते पुत्र के आने के इंतजार में है।

    रमैया मे पसरा रहा मातमी सन्नाटा, दहशत में हैं ग्रामीण

    दूसरे दिन भी रमैया मे मातमी सन्नाटे के बीच लोगों में दहशत के भाव देखे गए। मृतक के घर लोग ढांढस बंधाने आ जरूर रहे हैं, कितु परिजनों की हालत गंभीर है। किसी को कुछ यह समझ में शायद नहीं आ रहा है कि उसके परिवार के मालिक का हत्यारा कौन है। घर के अंदर से लेकर बाहर तक सन्नाटा है। रह रहकर पत्नी सुनीता देवी के अलावा बेटी, नतनी पुतोहू के क्रंदन से आसपास के लोग भी मर्माहत है।

    टावर डंपिग का सहारा ले रही पुलिस

    हत्यारे का सुराग नहीं मिलने से पुलिस बैचेन है। जिसके लिए अब टावर डंपिग व मोबाइल लोकेशन को खंगाला जा रहा है। कहीं इससे कुछ सुराग मिल सके। थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण का बताना है कि मोबाइल लोकेशन व टावर डंपिग से हत्यारों का सुराग मिलने की उम्मीद है।