वित्तीय धोखाधड़ी मामले में LJP (R) नेता राजीव रंजन गिरफ्तार, विस चुनाव के लिए पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार
विभूतिपुर से लोजपा (राम विलास) के संभावित उम्मीदवार राजीव रंजन कुमार को वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस खबर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और उनके समर्थक निराश हैं। सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की खबर वायरल हो रही है। उन पर वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी का आरोप है। उनके समर्थकों को जल्द जमानत मिलने की उम्मीद है।

वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी के मामले में राजीव रंजन गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, विभूतिपुर। विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2025 के लिए लोजपा (राम विलास) की पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे टभका निवासी राजीव रंजन कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
इससे एक तरफ सियासत की गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ उनके समर्थकों में उदासी है। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विगत कई महीनों से इलाके में सक्रिय राजीव रंजन की गिरफ्तारी की सूचना इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार की रात्रि ही प्रचारित हुई।
इस सूचना के बाद कई प्रमुख सहयोगी भी कोलकाता के लिए गुरुवार रात्रि में ही रवाना हो गए। लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि एनडीए के अनेकों दावेदारों ने ही यह गेम बजाई हाे। टभका में उनके आवास पर सन्नाटा है।
बताया जाता है कि एक वितीय लेनदेन में धोखाधड़ी के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। चर्चा है कि शिकायत कर्ता ने निवेश के बहाने रुपए लेनदेन की थी। कार्यारंभ नहीं होने के कारण पीड़ित ने इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई।
इसी सिलसिले में बंगाल पुलिस ने राजीव रंजन कुमार की गिरफ्तारी की बातें आ रही है। दूसरी ओर विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में एलजेपी के भावी प्रत्याशी राजीव रंजन कुमार की गिरफ्तारी की सूचना इंटरनेट मीडिया पर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है। चौक चौराहे से लेकर गली मुहल्लों में भी इसको लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। वैसे यह मामला कोलकाता के विधाननगर थाना क्षेत्र का है।
बाबजूद विभूतिपुर क्षेत्र का राजनीतिक तापमान गर्म है। संभावित प्रत्याशी राजीव की एक प्रबल सहयोगी साक्षी कुमारी बताती है कि शुक्रवार को ही उन्हें जमानत मिल जाने की संभावना है और शनिवार तक वे विभूतिपुर में फिर अपने समर्थकों और जनता के बीच होगें।
वर्ष 2000 में जदयू के टिकट पर लड़ा था विधानसभा चुनाव
वर्ष 2000 में जदयू की टिकट पर पहली बार राजीव रंजन कुमार विधानसभा चुनाव लड़े। इसमें ये करीब 18 हजार मत लाए थे। इसके बाद वर्ष 2014 में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद का चुनाव लड़े थे।
वर्ष 2015 में मोरवा विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़े थे। इस बार एक बार फिर से विभूतिपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे। जिसमें लोजपा के भावी प्रत्याशी माने जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।