ट्रेन में हजारों यात्री कर रहे थे 'खेल', अचानक पहुंच गई रेलवे की टीम; फिर अगले 16 घंटों तक...
समस्तीपुर रेल मंडल ने एक दिन में टिकट चेकिंग से 28.95 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया। 16 घंटे के विशेष अभियान में 3885 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 4.57 लाख मामलों से 31.24 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। इस अभियान से स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर भीड़ बढ़ी है।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा एक दिन में टिकट चेकिंग आय के रूप में लगभग 28.95 लाख रुपये अर्जित किए गए। समस्तीपुर मंडल में मंगलवार को सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 16 घंटे का किलाबंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। जांच में कुल 3885 व्यक्तियों को बिना उचित यात्रा प्राधिकार के पाया गया। जिनसे 28 लाख 95 हजार रुपये रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ।
विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के 1 अप्रैल से 17 दिसंबर 2024 तक समस्तीपुर मंडल को बिना टिकट व उचित प्राधिकार के कुल 4.57 लाख मामलों से जुर्माने के रूप में 31.24 करोड़ की राशि रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।
इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी जा रही है और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव से प्राप्त निर्देश के आलोक में मंडल के सभी रेलखंडों पर चलने वाले मेल एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों तथा प्लेटफार्मों पर बिना उचित यात्रा प्राधिकार के प्रवेश रोक लगाया। इसके साथ ही बिना उचित प्राधिकार के पाए गए व्यक्तियों से निर्धारित राशि ली गई। इसमें 233 वाणिज्य विभाग एवं रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को विशेष टिकट जांच अभियान में लगाया गया था।
डीआरएम ने समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की आवश्यकता है। इसी प्रकार एक टीम के रूप में कार्य करते रहें जिससे आगामी दिनों में और अधिक रेल राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कभी भी बिना टिकट रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय तो है ही, इससे रेल राजस्व की भी हानि होती है। इसलिए सदैव उचित रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।
अलग-अलग स्टेशनों पर टीम बनाकर चलाया अभियान:
इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, रक्सौल, सिमरी बख्तियारपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया।
विदित हो कि इसी तरह पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों में भी बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धर पकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी।
इस अभियान में जंक्शन स्टेशन के सभी एफओबी, प्रवेश व निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किए गए।
ज्ञातव्य हो कि टिकटों से प्राप्त राजस्व का उपयोग यात्री सुविधा में ही किया जाता है। जितने ज्यादा लोग उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित होंगे उतना ही रेल तथा देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
ये भी पढ़ें- Train Number Change: नए साल से 28 ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर, यात्रियों को होगी दिक्कत; देख लें List
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।