खुशखबरी! रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार; सीहो स्टेशन पर रुकेगी सहरसा-आनंद विहार
समस्तीपुर में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाया है। कुछ ट्रेनों को सीहो स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सरायगढ़-देवघर और सहरसा-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। सहरसा-आनंद विहार स्पेशल अब सीहो स्टेशन पर भी रुकेगी।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को अब सीहो स्टेशन पर ठहराव भी प्रदान किया गया है।
ट्रेन संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब 16 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी।
वहीं, इसकी वापसी ट्रेन संख्या 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 05517 सरायगढ़-देवघर स्पेशल 15 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी और इसकी जोड़ीदार ट्रेन संख्या 05518 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल 16 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रतिदिन परिचालित होगी।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 05506 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 17 अगस्त से 15 सितंबर तक हर रविवार, सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 05505 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल 21 अगस्त से 18 सितंबर तक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 05575 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल अब 20 अगस्त से 10 सितंबर तक हर बुधवार को सहरसा से रवाना होगी और इसकी जोड़ीदार ट्रेन संख्या 05576 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल 19 अगस्त से 9 सितंबर तक हर मंगलवार को चलेगी।
इसी क्रम में ट्रेन संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार स्पेशल 17 अगस्त से 15 सितंबर तक सप्ताह में चार दिन (शुक्रवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार) परिचालित होगी।
इसकी वापसी सेवा ट्रेन संख्या 05580 आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 20 अगस्त से 17 सितंबर तक सप्ताह में चार दिन (रविवार, शुक्रवार, बुधवार और गुरुवार) चलेगी।
सहरसा-आनंद विहार का सीहो स्टेशन पर ठहराव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।