Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल होगा कर्पूरीग्राम स्टेशन, अटेरन चौक गुमटी पर बनेगा लाइट ओवरब्रिज

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के गांव आकर वे खुश हैं। कर्पूरीग्राम स्टेशन अब समस्तीपुर रेलमंडल में शामिल होगा। अटेरन चौक पर लाइट ओवरब्रिज बनेगा। कर्पूरीग्राम स्टेशन के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 3.30 करोड़ है। 14 करोड़ की लागत से भूमिगत मार्ग भी बनेगा। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

    By Mukesh Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल होगा कर्पूरीग्राम स्टेशन

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा है कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव आकर मैं बहुत खुश हूं। आने वाले समय में कर्पूरीग्राम स्टेशन समस्तीपुर रेलमंडल में शामिल होगा।

    समस्तीपुर के अटेरन चौक पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण वहां आमलोगों की परेशानियों को देखते हुए वहां लाइट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

    बता दें कि समस्तीपुर जिले का हिस्सा होने के बावजूद कर्पूरी ग्राम सोनपुर रेल मंडल का अंग था।

    रेलमंत्री सोमवार को कर्पूरीग्राम में अमृत भारत स्टेशन योजना से बन रहे कर्पूरीग्राम स्टेशन एवं 3.30 करोड़ की लागत से कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करने आए थे।

    14 करोड़ की लागत से समपार फाटक संख्या- 59 सी पर भूमिगत मार्ग के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर थे। मौके पर सांसद शांभवी समेत काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता भी थे। यहां से रेलमंत्री आरएम सैलून से समस्तीपुर जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें