रक्सौल और सहरसा से मुंबई के लिए चलेगी पूजा ट्रेन, नई दिल्ली से हसनपुर के लिए भी स्पेशल गाड़ी
समस्तीपुर में त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन अवधि बढ़ा दी है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली ट्रेनों को अब पूजा स्पेशल के तौर पर चलाया जाएगा। नई दिल्ली से हसनपुर रोड के लिए भी एक पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी जो 1 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

जागरण टीम, समस्तीपुर/नरकटियागंज। पर्व-त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चल रही विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। अब इन ट्रेनों को पूजा स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिल सके।
रक्सौल से लोकमान्य तिलक तक:
सहरसा से लोकमान्य तिलक तक:
यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत:
नई दिल्ली से हसनपुर तक रोज चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से पर्व एवं त्योहार पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि पर्व पर घर आने-जाने वाले यात्रियों को भीड़ से थोड़ी बहुत राहत मिल सकें। पूजा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन नई दिल्ली से हसनपुर रोड स्टेशन के बीच चलेगी। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से एक पत्र जारी किया गया है।
पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से एक अक्टूबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तथा हसनपुर रोड से 2 अक्टूबर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। कुल 60-60 फेरों में इसका संचालन होगा।
ट्रेन संख्या 04098 नई दिल्ली से हसनपुर रोड के लिए सुबह साढ़े 09 बजे चलेगी तथा कानपुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम, मोतिहारी, मुज़फ्फरपुर व समस्तीपुर होते हुए अगले दिन हसनपुर रोड दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04097 हसनपुर रोड से नई दिल्ली के लिए हसनपुर रोड दोपहर 03 बजे चलेगी और उपरोक्त जंक्शन होते हुए अगले दिन नई दिल्ली साढ़े 06 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का सभी 20 कोच वातानुकूलित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।