Puja Special Train: त्योहारों में बिहार जाना हुआ आसान, दरभंगा- सीतामढ़ी और जयनगर से दिल्ली के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर मंडल ने त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। नई दिल्ली दिल्ली और आनंद विहार के लिए चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें सितंबर के अंत से नवंबर तक चलेंगी। दरभंगा सीतामढ़ी और जयनगर के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार के बीच कुल चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इन ट्रेनों का परिचालन सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर नवंबर के अंत तक जारी रहेगा। रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 04450 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 04449 दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 6 बजकर 15 मिनट पर दरभंगा से खुलेगी और अगले दिन रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सीतामढ़ी से खुलेगी और अगले दिन शाम 6 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार रात 11 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन रात 10 बजकर 30 मिनट पर सीतामढ़ी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार रात 11 बजकर 55 मिनट पर सीतामढ़ी से खुलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 58 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04060 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार सुबह 9 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन रात 1 बजे पटना जंक्शन पर रुकते हुए सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार सुबह 10 बजे जयनगर से खुलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।