Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर के प्रभात कुमार सिंह बने पटना हाईकोर्ट के जज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Apr 2019 10:41 PM (IST)

    समस्तीपुर। शहर से सटे समस्तीपुर प्रखंड के पाहेपुर गांव निवासी प्रभात कुमार सिंह पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए हैं।

    समस्तीपुर के प्रभात कुमार सिंह बने पटना हाईकोर्ट के जज

    समस्तीपुर। शहर से सटे समस्तीपुर प्रखंड के पाहेपुर गांव निवासी प्रभात कुमार सिंह पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए हैं। राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी होने के बाद दो दिन पहले पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनको पटना हाईकोर्ट का जज बनाए जाने को लेकर जिले में खुशी की लहर है। बता दें कि पाहेपुर गांव निवासी रामवृक्ष सिंह पाहेपुरी पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता रहे हैं। उनके पुत्र प्रभात कुमार सिंह भी पटना हाईकोर्ट में वर्ष 1994 से अधिवक्ता रहे हैं। पिछले दिनों उनका चयन पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में हुआ। इसको लेकर राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना जारी होने के बाद उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि प्रभात कुमार सिंह शहर के तिरहुत एकेडमी प्लस टू उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास की। रामजस कॉलेज दिल्ली से इन्होंने स्नातक किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की। इसके बाद कैंपस लॉ सेंटर दिल्ली से इन्होंने एलएलबी किया। 2 जनवरी 1967 को जन्में श्री सिंह वर्ष 1994 से सेवा मैटर, संवैधानिक मैटर, सिविलि समेत अन्य मामलों को लेकर कोर्ट में हमेशा अपने मुवक्किल की ओर से बहस करते रहे हैं। इनके जज बनने से जिले में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें