Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी व उमस से लोग बेहाल, शीतल पेय पदार्थो की बढ़ी मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 12:09 AM (IST)

    जिले में तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं। सूरज आग उगलने लगा है। गर्म हवाओं के थपेरे कहर बनकर लोगों पर टूट रहे हैं। दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। पारा चढ़ने के साथ जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

    Hero Image
    गर्मी व उमस से लोग बेहाल, शीतल पेय पदार्थो की बढ़ी मांग

    समस्तीपुर । जिले में तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं। सूरज आग उगलने लगा है। गर्म हवाओं के थपेरे कहर बनकर लोगों पर टूट रहे हैं। दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। पारा चढ़ने के साथ जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम परिवर्तन के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रचंड गर्मी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। पुरबा हवाएं 6.7 किलोमीटर की गति से चली। सुबह में दिन चढ़ने के साथ ही धूप आग उगलने लगी। जिससे देर रात तक वातावरण गर्म रहा। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। गर्म हवाओं के थपेड़े राहगीरों पर कहर बरपा रहे थे। बाजार में चहल पहल कम हो गई। गर्मी में सबसे ज्यादा समस्या पशु पक्षियों को हो रही है। जो पानी के लिए इधर-उधर भटकते देखे जा रहे हैं। डा. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, पूसा मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तापमान समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है। तापमान में उतार चढ़ाव जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------------------------------

    शीतल पेय पदार्थो की बढ़ी मांग

    गर्मी बढ़ने के साथ शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। बाजार में चौक चौराहों पर सत्तू, निंबू-पानी, गन्ना रस, लस्सी, छाछ, आम, संतरा जूस सहित शीतल पेय पदार्थ की अस्थाई दुकानें सज गई है। जहां लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इसके अलावे जगह जगह तरबूज, खीरा, ककड़ी समेत मौसमी फलों के भी दुकान सजाए गए हैं। गर्मी व रमजान के लेकर मौसमी फलों की खूब बिक्री हो रही है।

    आंगनबाड़ी संचालन का समय 11.30 तक करने की मांग

    अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक ही करने की मांग की है। प्रेषित पत्र में कहा गया है कि अधिक तापमान के कारण बच्चे के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।