Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे और मोबाइल लूटकर यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    समस्तीपुर में इंटरसिटी ट्रेन में लूटपाट के दौरान एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पप्पू ठाकुर के रूप में हुई है जो मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। अज्ञात बदमाशों ने उनसे डेढ़ लाख रुपए और मोबाइल छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर उन्हें धक्का दे दिया। घायल पप्पू को अस्पताल ले जाया गया।

    Hero Image
    पैसे और मोबाइल लूटकर यात्री को चलती ट्रेन से फेंका

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। इंटरसिटी ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री को लूटपाट के दौरान ट्रेन से फेंक दिया गया। इससे उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन से कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच रेल फाटक संख्या 53 ए के पास हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के निवासी रामचंद्र ठाकुर के पुत्र 40 वर्षीय पप्पू ठाकुर के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने पप्पू ठाकुर के पास रखे डेढ़ लाख रुपए व मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया। मोबाइल और रुपए लूट लिए।

    गंभीर रूप से घायल पप्पू ठाकुर को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल, समस्तीपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के स्वजनों को सूचना दी गई। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

    बताया गया कि मृतक समस्तीपुर शहर के आदर्श नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे और एक निजी कंपनी में कार्य कर रहे थे। शुक्रवार को अपने घर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    पप्पू ठाकुर की पत्नी समस्तीपुर में ही नर्स का काम करती हैं। उन्हें एक लड़का व एक लड़की है जो समस्तीपुर में ही रहकर पढ़ाई करते हैं। पप्पू ठाकुर अपने परिवार के साथ समस्तीपुर में ही रहते थे। छुट्टी के दिनों में मुजफ्फरपुर के सकरा आते थे। पप्पू ठाकुर तीन भाइयों में सबसे छोटे थे ।

    comedy show banner
    comedy show banner