पाठशाला, गोशाला व धर्मशाला के साथ अंगदान को बनाया हिस्सा
बिहार राज्य मारवाड़ी सम्मेलन राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भागीदारी निभा रहा है।
समस्तीपुर । बिहार राज्य मारवाड़ी सम्मेलन राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भागीदारी निभा रहा है। गोशाला, पाठशाला के साथ-साथ धर्मशाला जैसे सामाजिक संस्थानों को सु²ढ़ बनाने के साथ-साथ अंगदान भी कर रहा है। उक्त बातें सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद तोदी ने कही। रविवार की शाम लखोटिया भवन में सम्मेलन के रोसड़ा शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने स्थानीय समाज से संगठित होकर समाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। खासकर युवा वर्गों को सकारात्मक सोंच के साथ संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की अपील की। श्री तोंदी ने दधिचि देहदान समिति के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से समाज के लोगों द्वारा अंगदान का कार्यक्रम जारी है। स्थानीय लोगों से भी उन्होने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। वहीं योगेश तुलस्यान एवं नीरज खेड़िया तथा रमेश केजरीवाल ने भी संगठन के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए रोसड़ा में भी विकास-विस्तार की अपेक्षा जताई। जबकि डा. योगेश खेतान ने कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के स्तर से लगातार हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को अगदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर 15 स्थानीय मारवाड़ी सम्मेलन के लोगों ने संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की जिसमें दुर्गा प्रसाद गुप्ता, नाथमल जाजोदिया, विनोद शर्मा, केशव लाखोटिया, मनोज जाजोदिया, पवन ¨सधी, महेश कुमार मालू, दिलीप संथालिया, मानमल गुप्ता, आनंद बजाज, राहुल अग्रवाल, दिलीप बजाज, सुशील ¨सघानिया, राजेन्द्र शर्मा, राज कुमार अग्रवाल, संजय बूबना, पंकज अग्रवाल, सुनील कुमार चौधरी आदि शामिल रहे। कृष्ण कुमार लखोटिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन नीतेश कुमार सर्राफ ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।