Move to Jagran APP

आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू

पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शिशु सदन विद्यालय में बाल मेला का उद्घाटन करते हुए कुलपति नीता श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे का भविष्य बनाने में अभिभावक एवं गुरुजनों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 12:27 AM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 12:27 AM (IST)
आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू
आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू

समस्तीपुर । पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शिशु सदन विद्यालय में बाल मेला का उद्घाटन करते हुए कुलपति नीता श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे का भविष्य बनाने में अभिभावक एवं गुरुजनों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। जैसी शिक्षा एवं संस्कार इन बच्चों में दिया जाएगा वही आगे चल के इनके जीवन में व्यवहार के रूप में प्रदर्शित होगी। इसलिए सावधानी एवं इमानदारी पूर्वक बच्चे के लालन-पालन एवं इसके देखरेख पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बचपन में जो गुण उनके अंदर विकसित होते हैं बाद में उनका व्यवहार बन जाता है। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भी नीता श्रीवास्तव ने ही की उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया एवं शिक्षकों को इसे और भी बेहतर प्रदर्शित करने की सलाह दी। विद्यालय के छात्रों के द्वारा कला प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी जिसमें रंगोली खानपान सौर ऊर्जा से संचालित इत्यादि प्रदर्शनी लगाए गए थे। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शीला सिंह सहित अन्य शिक्षक गण भी मौजूद थे।

loksabha election banner

-------------------------

सरायरंजन में भी दी गई श्रद्धांजलि

सरायरंजन, संस: प्रखंड के लाटबसेपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को जिला स्थापना दिवस सह बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दत्त ने कहा की पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। वे देश को धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। इस अवसर पर पंडित नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं विद्यालय में क्विज, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सफल छात्र - छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षक गंगा नारायण विद्यार्थी ,अजय कुमार, नागमणि आशुतोष, बैजू पासवान, राजू कुमार ,ममता कुमारी ,संगीता कुमारी, नीलम कुमारी, रेखा मिश्रा, शिखा अंबष्ठ, गायत्री कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

----------------------

पंडित नेहरू को किया गया याद

उजियारपुर, संस : कांग्रेस कमेटी उजियारपुर के प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुंवर ने किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच बिस्कुट एवं चॉकलेट वितरण किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया हरिश्चंद्र चौधरी, जिला महासचिव मुकेश चौधरी, बद्री प्रसाद सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा, लक्ष्मण सागर झा, प्रखंड महामंत्री विभूति प्रसाद सिंह, दीपू कुमार, घनश्याम कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

--------------------

------------------------

चाचा नेहरू स्मृति में राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति

विभूतिपुर,संस: प्रखंड केबीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर के सभागार में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया सभी शिक्षक शिक्षणेतर कर्मियों एवं छात्र छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया बाद में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर गणेश प्रसाद यादव ने करते हुए कह कि पंडित नेहरू राष्ट्र निर्माता थे मौके पर छात्र छात्राओं ने चाचा नेहरू स्मृति में राष्ट्रीय गीत गाए समारोह को प्रोफेसर केके चौधरी प्रोफेसर एसपी चौधरी प्रोफेसर लाल कांत चौधरी प्रोफेसर अमरकांत झा डॉ शिवेंद्र कुमार अरुण प सूर्य देव प्रसाद सिंह प्रोफेसर रंजू कुमारी लक्ष्मी पति देवी प्रोफ़ेसर जाकिर अहमद अंसारी प्रोफेसर खली कुजमा प्रोफेसर गति रमन झा प्रोफेसर अंबुज कुमार अंशु चंदन कुमार अमरेश कुमार ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला इधर यूनिक चिल्ड्रन एकेडमी सिंह मैं भी बाल दिवस मनाया गया इसकी अध्यक्षता अर्जुन कुमार ने की

-----------------------

विद्यालयों में समारोह आयोजित

खानपुर, संस: बाल दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरोपट्टी खानपुर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, थानाध्यक्ष विजय शंकर साह, पूर्व जिला पार्षद फिरोज चौधरी, समाजसेवी रामवली चौधरी, एवं संस्था के निदेशक रामदेव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू का योगदान नव भारत के निर्माण में अहम है। कार्यक्रम में डॉ लाल बाबू, प्राचार्य चंद्रभूषण ठाकुर, शिक्षक मो रेहान, पिकू कुमार, दिलीप कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

-------------------------

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

कल्याणपुर, संस: प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्यालयों, कार्यालयों में आज उल्लासपूर्वक जिला स्थापना दिवस और बाल दिवस सह प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई। प्रावि जितवरिया पूर्वी में प्रधानाध्यापक युगेश्वर राय के नेतृत्व में दोनों कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया, विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात-फेरी निकाल कर जल जीवन हरियाली तथा स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए गए। दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नामावली में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर जयकिशोर राय उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुल्हारा प्रधानाध्यापिका अनीता कुमारी कृष्णा ज्ञान निकेतन पीके राजू ने छात्र-छात्राओं के साथ पोषक क्षेत्रों में जिला स्थापना दिवस को लेकर प्रभातफेरी प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती बाल दिवस के रूप में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता बाल विवाह पर छात्रा कोमल कुमारी ने संबोधित कर श्रोताओं को मन मुग्ध कर दिया। मौके पर शिक्षिका काजल कुमारी समाजसेवी अनिल कुमार सिंह कमलेश प्रसाद सिंह अरुण महतो ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.