Samastipur News: दामाद के हमले में घायल सास की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव
समस्तीपुर के हसनपुर में एक महिला की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई जो अपने दामाद के हमले में घायल हो गई थी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हसनपुर-बिथान मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी दामाद खुलेआम घूम रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है लेकिन पुलिस निष्क्रिय है
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में दामाद द्वारा किए जानलेवा हमले में जख्मी 40 वर्षीय महिला की मंगलवार की रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
महिला की मौत से आक्रोशित काफी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने बुधवार की सुबह हसनपुर-बिथान पथ के मेदो चौक के निकट शव के साथ सड़क जाम कर आवागमन पूर्णतः बाधित कर दिया है।
सड़क जाम में शामिल ग्रामीणों कहना है कि हसनपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार की लापरवाही के कारण दम्पति हत्या कांड के मुख्य आरोपी दामाद अमरेश कुमार यादव खुलेआम घूम रहा है। और ससुराल वालों को आज भी जान से मार देने की धमकी दे रहा है। इसके बावजूद हसनपुर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक पुलिस अधीक्षक जाम स्थल पर पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार को निलंबित नहीं करते हैं। तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। इसके पूर्व थाना की गाड़ी व अन्य सामानों को तोड़ दिया। उसके बाद सड़क जाम कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा थाने में बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया।
बता दें कि थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में 14 अगस्त 2025 की रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां पारिवारिक विवाद में दामाद ने अपने सास ससुर को सुप्ता अवस्था में धारदार हथियार से हमला कर दिया। ससुर 50 वर्षीय गंगा प्रसाद यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो थी।जबकि सास संजू देवी पारस हॉस्पिटल में जीवन मौत से लड़ रही थी।
हत्यारोपी को अपनी पत्नी से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था।जिस कारण दामाद ने अपने चार पांच अन्य सहयोगी के साथ घटना का अंजाम देकर फरार हो गया था। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम के चार घंटे बाद भी जाम स्थल हसनपुर पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों का गुस्सा और परवान पर चढ़ गया।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए काफी देर बाद पहुंची हसनपुर पुलिस की वाहन पर ईट पत्थर से हमला कर दिया। वाहन में बैठे पुलिस पदाधिकारी एक कमरे में घूसकर किसी तरह जान तो बचा ली। लेकिन दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।