Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोसड़ा उपकारा के बंदियों से अब ई-मुलाकात

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 11:12 PM (IST)

    समस्तीपुर। समस्तीपुर और बेगूसराय जिला के पुरुष बंदियों के लिए क्वारंटाइन जेल घोषित उपकारा रोसड़ा के बंदियों से मुलाकात के जरिए संवाद व संपर्क साधना संभव है।

    Hero Image
    रोसड़ा उपकारा के बंदियों से अब ई-मुलाकात

    समस्तीपुर। समस्तीपुर और बेगूसराय जिला के पुरुष बंदियों के लिए क्वारंटाइन जेल घोषित उपकारा रोसड़ा के बंदियों से मुलाकात के जरिए संवाद व संपर्क साधना संभव है। विभाग के निर्देश पर सीधे मुलाकात की व्यवस्था पर पूर्ण प्रतिबंध लगा है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर विभाग द्वारा उठाए गए इस कड़े कदम से बंदियों को पूर्व की भांति उनके स्वजनों से मुलाकात करना संभव नहीं है। बताते चलें कि पूर्व में बंदियों से मिलने के लिए मुलाकात का समय सुबह 8 से 12 बजे दिन तक निर्धारित था। इस निर्धारित अवधि में सप्ताह में 1 से 2 दिन बंदियों के परिजन जेल गेट पर पहुंचकर मुख्य द्वार के निकट बने मुलाकाती खिड़की से बंदी से संवाद करते थे। हालांकि खिड़की में जाली और शीशा लगे रहने के साथ-साथ दूरी भी निर्धारित थी। मुलाकात करने आए व्यक्ति अपने अपने बंधुओं को आवश्यकता की सामग्री भी मुहैया करा सकते थे। लेकिन क्वारंटाइन जेल बनने के बाद से मुलाकाती के पुराने सिस्टम पर पावर ब्रेक लग गया और अब केवल ई-मुलाकात के जरिए ही बंदियों से आनलाइन संवाद किया जा सकता है। इसके मद्देनजर उपकारा प्रशासन द्वारा इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी बंदियों को देने के साथ-साथ जगह जगह इसे प्रसारित भी कराया जा रहा है। हालांकि प्रतिदिन जेल के अंदर बंद बंदी से मिलने दूर-दराज से पहुंचने वाले परिजन व इष्ट मित्र इस व्यवस्था से परेशान नजर आते हैं। काफी मशक्कत के बावजूद भी कारा प्रशासन द्वारा ई-मुलाकात के माध्यम से ही संपर्क साधने का निर्देश दिया जाता है। इस आशय के संबंध में पूछे जाने पर कारा अधीक्षक गौरव कृष्ण ने गृह कारा विभाग का हवाला देते हुए कहा कि क्वारंटाइन जेल बनने के बाद से यह नई व्यवस्था लागू की गई है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ बंदियों एवं उनके परिजनों के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए ई मुलाकात सिस्टम चालू किया गया है। उन्होंने गूगल पर 'नेशनल प्रीजन इंफॉर्मेशन पोर्टल' पेज के माध्यम से ई-मुलाकात की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपकारा के मुख्य द्वार के साथ-साथ न्यायालय परिसर, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन एवं डाकघर समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर ई-मुलाकात से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया का पोस्टर लगाया गया है। अधीक्षक ने उपकारा का मोबाइल नंबर 6201623 953 एवं फोन नंबर 06275-223595 जारी करते हुए ई-मुलाकात में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उक्त नंबर पर संपर्क साधने को कहा है। उन्होंने प्रतिदिन इस नए सिस्टम से मुलाकात जारी रहना बताते हुए कहा कि बहुत कम लोग ही इस सिस्टम का उपयोग कर पा रहे हैं। अधिक से अधिक बंदियों को ऑनलाइन स्वजनों से संवाद और संपर्क के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें