हसनपुर का कुख्यात नंदगिदरी गिरफ्तार
विभूतिपुर थाना पुलिस ने मंदा विजैया गांव निवासी राम बहादुर राय के दरवाजे पर बने फूस के घर में सोए दो बदमाशों को एक लोडेड देसी पिस्टल पांच जिदा कारतूस एक लोडेड मैगजीन में पांच गोली और एक कपड़े के बटुआ में रखा 5 जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

समस्तीपुर । विभूतिपुर थाना पुलिस ने मंदा विजैया गांव निवासी राम बहादुर राय के दरवाजे पर बने फूस के घर में सोए दो बदमाशों को एक लोडेड देसी पिस्टल, पांच जिदा कारतूस, एक लोडेड मैगजीन में पांच गोली और एक कपड़े के बटुआ में रखा 5 जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के बिछावन पर से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद की है। पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समैयपुरा का कुख्यात बदमाश राम दयाल यादव उर्फ नंदगिदरी और बड़गांव का नवल पासवान है। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बदमाश मंदा विजैया गांव में राम बहादुर राय के दरवाजे पर फूस के घर में सोए हुए हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआइ नवीन कुमार, एएसआइ राजेश कुमार सिंह, रवि शेखर तुलित, बीएमपी जवानों व स्थानीय चौकीदार के साथ एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। पुलिस छापेमारी में हसनपुर थाना के समैयपुरा का कुख्यात बदमाश राम दयाल यादव उर्फ नंदगिदरी और बड़गांव का नवल पासवान को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नंदगिदरी के ऊपर हत्या, लूट, अपहरण, डकैती जैसे दर्जन भर से अधिक संगीन कांड विभिन्न थानों में अंकित हैं। इसमें आधा दर्जन से अधिक मामले हसनपुर, गढ़पुरा व विभूतिपुर थाने में अंकित हैं। कहा कि वर्ष 2019 में हसनपुर के पंचायत समिति सदस्य श्रवण यादव को भी उसने गोली मारी थी। दोनों आरोपितों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।