Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बस इस परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षकों को मिल जाएगा राज्यकर्मी का दर्जा, ऑनलाइन आवेदन शुरू; पहले दिन ऐसा रहा साइट का हाल

    By Prakash Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 03:08 PM (IST)

    Niyojit Teacher नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा देनी होगी। इसके लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के 14 हजार प्राथमिक मध्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Niyojit Teachers नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा देनी होगी। इसके लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के 14 हजार प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा आनलाइन 26 फरवरी से 13 मार्च तक होगी। शिक्षक अभ्यर्थी प्रवेश पत्र 5 से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं।

    डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे। शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी है।

    शिक्षक अभ्यर्थियों को देना होगा तीन जिलों का विकल्प

    परीक्षा समिति से जारी मार्गदर्शिका के अनुसार परीक्षा फार्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प देना अनिवार्य है। जिला का आवंटन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं विद्यालय का आवंटन विभाग द्वारा किया जाएगा।

    परीक्षा फार्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा खास कर पिता, पति का नाम, जन्म तिथि एवं योगदान की तिथि इत्यादि सही भरा गया है या नहीं, मिलान करने के बाद जमा किया जाएगा।

    शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फार्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीईटी, सीटीईटी, एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा।

    शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा भरे गये आवेदन जमा करने के बाद संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम (स्थापना) के लागइन में जाएगा। जांच के बाद इसे अंतिम रूप से जमा किया जाएगा।

    प्रवेश पत्र में अंकित रहेगा क्यूआर एवं बार कोड

    प्रवेश पत्र में क्यूआर एवं बार कोड अंकित रहेगा। सक्षमता परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सभी शिक्षक अभ्यर्थी का तीन बार थंब इंप्रेशन एवं आंख की पुतली का सत्यापन किया जाएगा।

    एक बार परीक्षा केंद्र पर, दूसरी बार काउंसिलिंग के समय एवं तीसरी बार विद्यालय योगदान के समय। मूल प्रवेश पत्र गुम होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी को दोबारा सक्षमता परीक्षा देनी होगी।

    शिक्षक अभ्यर्थी शाम 7:30 से 9:30 बजे रात तक कर सकते हैं अभ्यास

    जिले में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देनी है, ऑनलाइन से संबंधित अभ्यास नजदीकी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय समस्तीपुर (सीटीई), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पूसा (डायट) और प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर जलालपुर व शाहपुर पटोरी (पीटीईसी) में संध्या 7:30 से रात्रि 9:30 बजे तक कर सकते हैं।

    सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के पूर्व काउंसिलिंग होगी, जिसमें उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Interim Budget 2024: बिहार में 100 स्टार्टअप कंपनियों को इस बजट से होने वाला है बड़ा फायदा, टैक्स में मिलेगी इतनी छूट; ये है डिटेल

    BPSC Teacher Result: SC और ST शिक्षकों व हेडमास्टर का पूरक परिणाम जारी, 700 से अधिक अभ्यर्थी सफल; यहां चेक करें रिजल्ट

    comedy show banner
    comedy show banner