मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस रद होने की सूचना पर यात्रियों ने किया हंगामा
पहले अनारक्षित टिकट काउंटर, फिर आरक्षण केंद्र इसके बाद स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कक्ष के बाहर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
समस्तीपुर । पहले अनारक्षित टिकट काउंटर, फिर आरक्षण केंद्र इसके बाद स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कक्ष के बाहर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्री मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद होने की वजह से टिकट की राशि वापस देने की मांग कर रहे थे। टिकट रद की राशि वापस नहीं होने तक धरना पर बैठे रहे। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन प्रशासन ने तत्काल रेल अधिकारियों से वार्ता की। वार्ता के उपरांत यात्रियों से टिकट की राशि रिफंड को लेकर आवेदन देने का निर्देश दिया। बावजूद इसके यात्री नकद राशि वापस करने की मांग कर रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एनके दास, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक दीपांकर मोहंती, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, चंदन कुमार ¨सह आदि ने यात्रियों को काफी मशक्कत के उपरांत समझा बुझा कर शांत कराया। स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार के कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गए। आक्रोशित यात्रियों ने रेल प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने तत्काल मौके पर पहुंच कर यात्रियों को शांत कराया। साथ ही राशि रिफंड को लेकर टीडीआर जमा करने का निर्देश दिया। मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए ट्रेन संख्या 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 24 सितंबर को मुजफ्फरपुर स्टेशन से परिचालित हुई थी। ट्रेन 25 सितंबर को हावड़ा स्टेशन पर पहुंची थी। विदित हो कि पश्चिम बंगाल में आदिवासी समाज के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया था। इस वजह से हावड़ा स्टेशन से मुजफ्फरप र-यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद कर दिया गया। साथ ह यात्रियों को उसी ट्रेन से वापस लौटा दिया गया। जिसके बाद यात्री मंगलवार की रात्रि डेढ़ बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंच गए। साथ ही ट्रेन रद को लेकर टिकट की राशि वापस करने की मांग करने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।