Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को मालामाल करने की तैयारी! इस फूल की खेती से चमक जाएगी किस्मत, गाड़ी खरीदने पर भी मिल रही बड़ी सब्सिडी

    Updated: Sat, 31 May 2025 12:59 PM (IST)

    समस्तीपुर में गेंदा फूल की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने योजना शुरू की है। किसानों को 90 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है और 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। गेंदा फूल की खेती से किसानों की आय में वृद्धि होगी। फूल को बाजार तक पहुंचाने के लिए वाहन खरीदने पर भी अनुदान मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। पूजा-पाठ से लेकर सुंदरता के साथ औषधीय गुणों से भरपूर है गेंदा का फूल। मानव जीवन में गेंदा फूल एवं इसके पत्ती के कई उपयोग हैं।

    सजावट के नजरिये से देखें तो इसकी खेती कर किसान आर्थिकी को सुदृढ़ कर रहे हैं। यह किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा देने का जरिया बन रहा है।

    जिले के किसानों को गेंदा फूल की खेती करने के लिए 90 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। राज्य स्कीम गेंदा फूल विकास योजना के अंतर्गत किसानों को योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा।

    योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा। फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए जिले में कई किसानों ने व्यावसायिक स्तर पर इसकी खेती शुरू की है।

    योजना का मुख्य उद्देश्य गेंदा फूलों की खेती को बढ़ावा देते हुए राज्य में गेंदा फूल का उत्पादन तथा गेंदा फूल से संबंधित उत्पाद में वृद्धि करते हुए किसानों की आजीविका सुदृढ़ कर उनकी आय में वृद्धि करना है। गेंदा फूल की खेती खाद्य फसल की तुलना में अधिक लाभकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जिले में पिछले कई सालों से खेतीबाड़ी में बदलाव का दौर चल रहा है। अब यहां के किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर बागवानी के साथ फल, फूल व सब्जी की खेती कर रहे है।

    बागवानी करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। बागवानी में फूल की खेती किसानों के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही है। अब जिले के किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है।

    गेंदा फूल बाजार तक ले जाने को मिलेगी वाहन खरीद की सुविधा 

    गेंदा फूल की खेती करने पर प्रति इकाई लागत 80 हजार की राशि खर्च होगी, जिस पर किसान को 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। किसानों को 40 हजार रुपया प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा।

    किसानों को गेंदा फूल बाजार तक ले जाने की सुविधा को लेकर मालवाहक वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। वाहन की खरीद पर किसानों को अनुदान की सुविधा मिलेगी।

    दो हेक्टेयर तक के लिए मिलेगा अनुदान का लाभ

    गेंदा फूल की खेती हेतु किसान के पास जमीन होना आवश्यक है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास एलपीसी तथा अद्यतन रसीद होना आवश्यक है।

    जिन किसान के पास जमीन उपलब्ध नहीं है, एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ ले सकते हैं। एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ ले सकते है। एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर तथा न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर तक योजना का लाभ मिल सकता है।

    जिले में किसानों को गेंदा फूल की खेती करने के लिए 90 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। इसमें पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाना है। योजना का लाभ आवेदन करने वाले किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा। किसानों को गेंदा फूल बाजार तक ले जाने की सुविधा को लेकर मालवाहक वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। वाहन की खरीद पर किसानों को अनुदान की सुविधा मिलेगी।-प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक (उद्यान) कृषि विभाग, समस्तीपुर।