Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरुद्ध आमजन की गोलबंदी आवश्यक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 11:39 PM (IST)

    विद्यापतिधाम मंदिर स्थित विवाह भवन परिसर में महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ व एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह दहेज उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत विद्यापतिधाम मंदिर के पुजारी कमेटी के अध्यक्ष सदस्य विकास मित्र विवाह संपन्न कराने वाले सेवा प्रदाताओं (कैटरर्स टेंट हाउस प्रिटिग प्रेस वीडियोग्राफर) के साथ संवेदीकरण बैठक हुई।

    बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरुद्ध आमजन की गोलबंदी आवश्यक

    समस्तीपुर। विद्यापतिधाम मंदिर स्थित विवाह भवन परिसर में महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ व एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह, दहेज उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत विद्यापतिधाम मंदिर के पुजारी, कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य, विकास मित्र, विवाह संपन्न कराने वाले सेवा प्रदाताओं (कैटरर्स, टेंट हाउस, प्रिटिग प्रेस, वीडियोग्राफर) के साथ संवेदीकरण बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने की। विषय प्रवेश कराते हुए जिला समन्वयक एक्शन एड के अरविंद कुमार ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एसडीओ ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि महज 2 महीने में ही अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स व बाल विवाह उन्मूलन अभियान के प्रयास से एक दर्जन बाल विवाह को रोकने में सफलता मिली है। इस अभियान को सम्यक गति देने की वाले लोगों को अनुमंडल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जदयू प्रदेश सचिव व टास्क फोर्स के सदस्य धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इन सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। अभियान की प्रखंड समन्वयक रश्मि कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कुप्रथा से जल्द मुक्ति के लिए अभियान से जुड़ने की अपील की। बैठक को डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार, बीडीओ रेणु कुमारी सिन्हा, जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, महिला विकास निगम की प्रखंड समन्वयक रश्मि कुमारी, पूर्व मुखिया गणेश गिरि कवि, कैलाश पासवान, पंडित शंभू झा, अमेरिका देवी, वीणा देवी आदि ने संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें