Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की कार्यप्रणाली को बनाएं सरल, ग्राहकों को न हो दिक्कत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 11:44 PM (IST)

    बैंक ऑफ बड़ौदा की बिथान शाखा का निरीक्षण क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक शशांक ने निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक की कार्यप्रणाली से लेकर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

    Hero Image
    बैंक की कार्यप्रणाली को बनाएं सरल, ग्राहकों को न हो दिक्कत

    समस्तीपुर । बैंक ऑफ बड़ौदा की बिथान शाखा का निरीक्षण क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक शशांक ने निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक की कार्यप्रणाली से लेकर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ने बैंक में लेन-देन को और सरल बनाने के तरीकों के संबंध में शाखा प्रबंधक मुरली मनोहर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा डिजिटल इंडिया के तहत हर लोगों को लेन-देन शुरू करने का सुझाव दिया। इसके लिए बीओबी एप का प्रयोग करने की बात कही। डिजिटल इंडिया के तहत बीओबी एप से भुगतान होने पर खातेदारों को काफी बचत होगी।उन्होंने कहा कि ऋण दाताओं जो एग्रीकल्चर व मुर्गी फार्म तथा डेयरी के तहत लोन लिए हैं उनको लोन जमा करने में बैंक भारी रियायत देगा। एक मुश्त राशि जमा करने वालों को छूट मिलेगी। बाद में उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा बिथान शाखा के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र उजान में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक शशांक, वरिष्ठ प्रबंधक अरविद कुमार सुमन एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बिथान के शाखा प्रबंधक मुरली मनोहर ने संयुक्त रूप से किया। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का अपना ग्राहक सेवा केंद्र उजान चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त होगी। मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक राज रंजन, खजांची आकाश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य शिव शंकर यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. सुल्तान अंसारी, उप मुखिया अजहर अली, सीएसपी संचालक अवधेश कुमार अवध, पिकी कुमारी, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, अंसार आलम, सूरज जयसवाल, अभिषेक कुमार अरविद कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें