Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेंद्र शिशु सदन को करें समृद्ध : कुलपति

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2021 12:08 AM (IST)

    डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव एवं नीता श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजेंद्र शिशु सदन के नए भवन का गुरुवार को उद्घाटन किया।

    Hero Image
    राजेंद्र शिशु सदन को करें समृद्ध : कुलपति

    समस्तीपुर । डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव एवं नीता श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजेंद्र शिशु सदन के नए भवन का गुरुवार को उद्घाटन किया। कुलपति ने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए ह्यूमन रिसोर्स की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि एक अकाउंट खोला जाएगा जिसमें विद्यालय के विकास संबंधी राशि को जमा किया जाएगा। कुलपति ने इसमें 11 हजार रुपये स्वयं दान करने की बात कही। विद्यालय को सभी संसाधनों से पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती रहे। बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेल कूद की सुविधा भी इस नए भवन में होगी। मौके पर नीता श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बच्चे उनके परिवार के बच्चों की तरह हैं, वो हमेशा चाहती हैं कि उन्हें पढ़ने, लिखने और खेलने का श्रेष्ठ माहौल मिले। छोटे बच्चों के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था रहेगी। विद्यालय के नए भवन में क्लास रूम की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। इस विद्यालय में जहां छठी तक पढ़ाई होती थी वहीं अब धीरे-धीरे इसको दसवीं कक्षा तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एके मिश्रा ने कुलपति का स्वागत किया। मौके पर राजेंद्र शिशु सदन की प्राचार्य शीला सिंह ने नए भवन और अच्छी सुविधाओं के लिए कुलपति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समारोह में कई अन्य लोगों की भी भागीदारी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें