Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan : बाल-बाल बचे चिराग पासवान; हेलीपैड पर ही क्रैश हो जाता हेलीकॉप्टर, तस्वीरें आईं सामने

    By Agency Edited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 09 May 2024 06:08 PM (IST)

    Chirag Paswan बिहार में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान बाल-बाल बच गए। दरअसल उनके कार्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी और तस्वीरों से इस बात की पुष्टि हो रही है। बताया गया है कि चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर ही दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया।

    Hero Image
    Chirag Paswan : बाल-बाल बचे चिराग पासवान; हेलीपैड पर ही क्रैश हो जाता हेलीकॉप्टर, तस्वीरें आईं सामने

    एएनआई, समस्तीपुर। Chirag Paswan Helicopter : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान गुरुवार को बाल-बाल बचे। उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर ही क्रैश हो सकता था। हालांकि, हादसा होने से टल गया।

    इस घटना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में धंसा हुआ है।

    बता दें कि गुरुवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) उजियारपुर (Ujiarpur Lok Sabha Constituency) में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। यहां बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर ट्रैक से नीचे चला गया है।

    तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। हेलीकॉप्टर के पहिए कच्ची जमीन में धंसे हुए हैं। ऐसे में यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि इस संबंध में जानकारी चिराग पासवान के कार्यालय की ओर से मीडिया को जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा वाकया, हेलीकॉप्टर में चिराग के साथ विजय सिन्हा थे मौजूद

    लोजपा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहद्दीनगर में चिराग पासवान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उनके हेलीकॉप्टर को लैंड करना था।

    भट्ट ने बताया कि हेलीपैड कच्चा बनाया गया था। ऐसे में लैंडिंग के दौरान ही हेलीकॉप्टर के पहिए मिट्टी में धंस गए थे। उन्होंने बताया कि लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में चिराग पासवान मौजूद थे। उनके साथ भाजपा नेता विजय सिन्हा भी थे।

    विरासत कर को लेकर चिराग ने कांग्रेस पर बोला हमला

    एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बता करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस और उसके सहयोगी विरासत कर (inheritance tax) के बारे में सोच रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है।

    उन्होंने कहा कि नस्लवाद और रंगभेद पर की गई टिप्पणियों का कड़ा खंडन करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई कड़ा विरोध नहीं हुआ, सिर्फ औपचारिकता के लिए इस्तीफा ले लिया।

    उन्होंने कहा कि ये लोग सेल्फ गोल कर रहे हैं। जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि विरासत कर की ये बात करते हैं। अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों में बच्चों को 18 साल का होने के बाद अकेले रहने के लिए छोड़ दिया जाता है।

    पासवान ने कहा कि भारत में ऐसा नहीं होता। हम तो अपनी मां के साथ रहते हैं। इससे पहले जब छोटे थे तो अपनी नानी के साथ रहते थे। उन्होंने कहा कि इनकी सोच उजागर हो गई है।

    यह भी पढ़ें

    Rohini Acharya: 'लालू यादव की टूरिस्ट बेटी...', भरी सभा में ये क्या बोल गए सम्राट; चिराग भी थे मौजूद

    Chirag Paswan : भारी बारिश के बीच मंच पर डटे रहे चिराग, कांग्रेस पर दे दिया बवाल मचाने वाला बयान; सियासी हलचल तेज

    comedy show banner
    comedy show banner