Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को रात्रि 10 बजे तक मिलेगी आरएमएस सेवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Dec 2017 12:03 AM (IST)

    अब लोग आरएमएस की सुविधा रात्रि 10 बजे तक ले सकेंगे। पूर्व से यह सेवा रात्रि 8 बजे तक मिल रहा था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोगों को रात्रि 10 बजे तक मिलेगी आरएमएस सेवा

    समस्तीपुर। अब लोग आरएमएस की सुविधा रात्रि 10 बजे तक ले सकेंगे। पूर्व से यह सेवा रात्रि 8 बजे तक मिल रहा था। माना जा रहा है कि स्मार्टफोन, इंटरनेट व ई-मेल के बाद व्हाट्एसअप जैसी आधुनिक सूचना माध्यमों के बीच डाक विभाग अपनी सेवाओं से लोगों में साख बनाए रखना चाहती है। इसी को देखते हुए विभाग ने अपनी सेवा में विस्तार किया है। डाक घरों में संचालित योजनाओं को सुगम व सरल बनाने की डाक विभाग की कवायद जारी है। पहले चरण में प्रधान डाकघर को बैं¨कग, फिर कोर बैं¨कग सेवा से लैस किया गया। स्पीड पोस्ट सेवा में भी नई व्यवस्था प्रारंभ की गई। विभाग की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेवा के रुप में स्पीड पोस्ट का विशेष महत्व है। जिसके माध्यम से लगभग सभी शासकीय पत्र, रिक्तियों के आव दन व सूचनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन व परंपरागत ढ़र्रे को बदलकर डाक घर की सेवाओं में नयापन लाते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जोड़ने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे है। डाकघर की सेवाओं के प्रति आम लोगों में रुचि व आकर्षण लाने की कड़ी में स्पीड पोस्ट सेवा को जोड़ा जा रहा है।

    स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करने वाला ग्राहक अपने डाक का लोकेशन इंटरनेट से ट्रैक कर सकेगा। डाक की डिलवरी किस तिथि में होगी इसकी जानकारी भी मिलेगी। सालों पुरानी मनीआर्डर सेवा को अपग्रेड करते हुए पहले ही मोबाइल मनी ट्रांसफर का रुप दिया है। मनीआर्डर करते ही डाकघर पहुंचने पर पाने वाले व्यक्ति को एसएमएस मिलेगा। मैसेज पाते ही संबंधित व्यक्ति अपने मनीआर्डर की राशि संबंधित डाकघर से संपर्क कर प्राप्त कर सकेंगे। प्रधान डाकघर में पासपोर्ट केंद्र खोलने की तैयारी शुरु कर दी गई है। बिहार में प्रथम चरण में सात पासपोर्ट केंद्र का प्रस्ताव पारित हुआ था। इसमें पूíणया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेतिया, मोतिहारी समेत अन्य शामिल है। जबकि, दूसरे चरण में विभाग की ओर बिहार के 19 डाकघरों में खोलने का निर्णय लिया गया है। इसमें समस्तीपुर, नालंदा, गया, बेगूसराय समेत अन्य शामिल है। प्रधान डाकघर में पासपोर्ट केंद्र खोलने को लेकर स्थान चिन्ह्त करने की योजना बनाई जा रही है।