निर्माण श्रमिकों के बीच लेबर कार्ड का हुआ वितरण
दलसिंहसराय में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में निर्माण श्रमिकों को एक समारोह में लेबर कार्ड का वितरण किया गया।
समस्तीपुर । दलसिंहसराय में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में निर्माण श्रमिकों को एक समारोह में लेबर कार्ड का वितरण किया गया। प्रखंड के कौशल विकास परीक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने 50 निर्माण श्रमिकों को लेबर कार्ड प्रदान किया। लेबर कार्ड को लेकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुशील कुमार दास ने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंसगठित कामगार निर्माण श्रमिक होते हैं। उन्हें लेबर कार्ड के माध्यम से कई तरह का लाभ सरकार दे रही है। इसके अंतर्गत राजमिस्त्री, भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण में जुड़े अकुशल कामगार, राजमिस्त्री का हेल्पर, बढई, लोहार, पेंटर, भवन में बिजली एवं इलेक्ट्रीशियन सहित 20 अन्य को शामिल किया गया है, जो लेबर कार्ड बना सकते है। लेबर कार्ड वालों को भवन मरम्मत के लिए 20 हजार, साइकिल क्रय के लिए 35 सौ, औजार क्रय के लिए (कौशल प्रशिक्षण के बाद) 15 हजार, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख और दुर्घटना से मृत्य पर 4 लाख रुपये के साथ-साथ मातृत्व लाभ, विवाह के लिए दो बेटियों के लिए 50 हजार, पेंशन एक हजार प्रति माह, परिवारिक पेंशन, अपंगता होने पर 75 हजार, आंशिक अपंगता पर 50 हजार, इसके साथ ही चिकित्सा सहायता और नकद पुरस्कार शामिल है। यह सभी लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए श्रमिकों को जिला श्रमिक अधीक्षक एवं प्रखंड स्तर पर श्रर्म प्रवर्तन पदाधिकारी के कार्यालय में 20 रुपये निबंधन शुल्क के साथ 50 पैसे मासिक अंशदान की दर से एक मुश्त 30 रुपये पांच वर्ष का देकर करा सकते है। इस दौरान डीसीएलआर आदित्य कुमार पीयूष, बीडीओ प्रफुलचन्द्र प्रकाश, जेडीयू नेता धनेश्वर दास, मनीष कुमार, रूपेश कुमार, आदि लोग मौजूद थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।