जदयू सरकार में हो कुशवाहा समाज की भागीदारी : सीपी सिन्हा
कुशवाहा राजनीतिक विचार मंच का एक दिवसीय जिला सम्मेलन दल¨सहसराय के मधेपुर में हुआ।
समस्तीपुर । कुशवाहा राजनीतिक विचार मंच का एक दिवसीय जिला सम्मेलन दल¨सहसराय के मधेपुर में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक विधान पार्षद सीपी सिन्हा ने कहा कि जदयू की सरकार में कुशवाहा समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो। बदले में कुशवाहा समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बार भी अपनी भागीदारी से मजबूत करने का काम करेगी। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। इस सम्मेलन मे कुशवाहा समाज ने मुख्यमंत्री को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र को जदयू के कोटा में लाने का प्रस्ताव भेजा। साथ ही अश्वमेघ देवी को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार, विधायक राम बालक ¨सह को बिहार मंत्रीमंडल में मंत्री पद पर आसीन करने, कुशवाहा समाज के मुख्य लाभ के वंचित सरकारी पद पर नियुक्त करने की मांग की। मौके पर जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद उजियारपुर अश्वमेघ देवी, विधायक रामबालक ¨सह, विधायक सत्यदेव ¨सह, राज्य खाद आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, वीरेंद्र ¨सह, डॉ. अर¨वद कुमार ज्योति, रामचंद्र ¨सह, अजीत कुमार, विश्वनाथ महतो, मुकेश कुमार, नरेंद्र ¨सह, राम नारायण ¨सह, गिरीश नंदन प्रसाद, विजय ¨सह, अजीत कुमार, विश्वनाथ महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।