कोहिनूर क्रिकेट क्लब ने सद्भावना क्लब को 8 विकेट से हराया
जिला क्रिकेट लीग का 63 वां मैच कोहिनूर क्रिकेट क्लब समस्तीपुर एवं सद्भावना क्रिकेट क्लब समस्तीपुर के बीच खेला गया।
समस्तीपुर । जिला क्रिकेट लीग का 63 वां मैच कोहिनूर क्रिकेट क्लब समस्तीपुर एवं सद्भावना क्रिकेट क्लब समस्तीपुर के बीच खेला गया। छत्रधारी इंटर विद्यालय दल¨सहसराय के प्रांगण में खेले गए मैच में टॉस जीतकर कोहिनूर क्रिकेट क्लब समस्तीपुर के कप्तान राजा कुमार ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वही बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 36 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सद्भावना क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिषेक ने 33, मयंक ने 25 और कुंदन ने 15 रनों का योगदान दिया। कोहिनूर क्रिकेट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मेहराब और विपिन ने 3-3 विकेट और अभिनव ने दो विकेट लिए। जवाब में कोहिनूर क्रिकेट क्लब समस्तीपुर में 16.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। कोहिनूर क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम ने शानदार 57 रन, मेहराब ने 22 और कप्तान राजा ने 19 नाबाद रनों का योगदान दिया। सद्भावना क्रिकेट क्लब की तरफ से कुंदन और शिवम ने 1-1 विकेट लिया। कोहिनूर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शिवम को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब पूर्व खिलाड़ी एवं कोच मनीष प्रकाश के द्वारा प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका कुणाल मणि एवं नवनीत सिकेरा ने निभाई। स्कोर की भूमिका सुंदरम ने निभाई। मैच में मुख्य रूप से समाजसेवी गणेश प्रसाद ¨सह, सदरे आलम, प्रियवंत कुमार चौधरी, टाउन क्रिकेट क्लब के कप्तान मोहम्मद नवाब, नितेश नंदन, अभिलाष गौतम एवं कई सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे। शनिवार को ईसी रेलवे समस्तीपुर एवं जितवारपुर क्रिकेट क्लब समस्तीपुर के बीच मैच खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।