Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड में क्यों बढ़ जाता है हड्डी-जोड़ों का दर्द? जानिए वजह और राहत देने वाले कारगर उपाय

    By Prakash Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 05:44 PM (IST)

    Bone And Joint Health: समस्तीपुर में ठंड बढ़ने से जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ गई है। तापमान में गिरावट के कारण शरीर का रक्त संचार धीमा हो जाता है, जि ...और पढ़ें

    Hero Image

    Winter Health Problems: सुबह और शाम ठंड का असर बढ़ते ही परेशानी बढ़ जा रही। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। bone pain during cold weather: तापमान में लगातार गिरावट के कारण सुबह और शाम ठंड का असर बढ़ गया है। इसका सीधा प्रभाव हड्डी और जोड़ों के मरीजों पर पड़ रहा है।

    दर्द की शिकायत

    ठंड के मौसम में घुटने, कमर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। खासकर गठिया, कमर दर्द और पुराने चोट वाले मरीजों को इस मौसम में अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड बढ़ने के साथ सरकारी और निजी अस्पतालों की हड्डी रोग ओपीडी में जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है।

    रक्त संचार धीमा होने से परेशानी

    चिकित्सकों के अनुसार सर्दी के मौसम में शरीर का तापमान गिरने से रक्त संचार धीमा पड़ जाता है। इससे जोड़ों के आसपास की मांसपेशियां और ऊतक सख्त हो जाते हैं।

    जिसके कारण अकड़न, सूजन और दर्द की समस्या बढ़ जाती है। जिन मरीजों को पहले से कोई चोट लगी होती है, उनमें भी इस मौसम में दर्द उभर आता है।

    26_08_2022-arthritis_23015039

    उठने-बैठने में परेशानी

    ठंड के दौरान बुजुर्गों, गठिया पीड़ितों और पुराने दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए दैनिक गतिविधियां जैसे चलना, उठना-बैठना तक कठिन हो जाता है। तापमान में गिरावट के कारण मांसपेशियां और नसें सिकुड़ जाती हैं, जिससे जोड़ों में जकड़न और सूजन बढ़ जाती है।

    सतर्क रहना बेहद जरूरी

    समस्तीपुर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके शर्मा बताते हैं कि इन दिनों कमर और घुटनों के दर्द से पीड़ित मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। बदलता मौसम जोड़ों पर सबसे ज्यादा असर डालता है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

    download

    नियमित हल्का व्यायाम

    ठंड के मौसम में खुद को गर्म रखना, नियमित हल्का व्यायाम और स्ट्रेचिंग करना, गर्म सिकाई करना और संतुलित आहार लेना दर्द से राहत दिलाने में सहायक होता है।

    हड्डियों को मजबूत रखने के उपाय

    विशेषज्ञों के अनुसार धूप के संपर्क में आने से शरीर में विटामिन-डी का निर्माण होता है, जो हड्डियों को मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाता है। विटामिन-डी की कमी के कारण भी जोड़ों में दर्द बढ़ सकता है। बढ़ती उम्र के साथ सर्दियों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है।

    गर्म तेल से मालिश करना लाभकारी

    ऐसे में नियमित रूप से गर्म तेल से मालिश करना लाभकारी होता है। मालिश से हड्डियों और मांसपेशियों को गर्माहट मिलती है, जिससे नसों की सिकुड़न कम होती है और दर्द में राहत मिलती है। इसके अलावा ठंड के मौसम में गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिए। इससे शरीर की अकड़न दूर होती है और जोड़ों में लचीलापन बना रहता है।