जितवारपुर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी गई, उपप्रमुख की बरकरार
समस्तीपुर। जितवारपुर प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार
समस्तीपुर। जितवारपुर प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। मत विभाजन में जहां प्रखंड प्रमुख ने सदस्यों का विश्वास खो दिया वहीं उपप्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। पंचायत समिति भवन में प्रखंड प्रमुख आरती देवी के विरुद्ध हुए मत विभाजन में पंचायत समिति सदस्य फेंकन झा, रेखा देवी, इंग्लिश देवी, सुशीला देवी, महाराय देवी, बेबी देवी, मनिता कुमारी, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, अरविद , राजकुमार राय, दीपांजली देवी,मनोज कुमार, माला देवी, संतोष साह, नीलम देवी, बिरजू प्रसाद महतो, मो. अबुलैस अंसारी, रूबी कुमारी, अमरेश महतो, राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। अविश्वास के पक्ष में जहां 19 सदस्यों ने मतदान किया वहीं विपक्ष में महज तीन मत पड़े। इस कारण प्रखंड प्रमुख को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। इसके बाद उपप्रमुख राजेश कुमार सिंह के विरुद्ध हुए मत विभाजन में मात्र फेंकन झा एवं राजेश कुमार ही उपस्थित रहे। कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। इससे उपप्रमुख की कुर्सी बच गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी अंजना दत्ता ने की। सभा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जीपीएस, सीडीपीओ भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।