Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन को मिला एक और स्टॉपेज, स्टेशन से MP शांभवी चौधरी ने दिखाई हरी झंडी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:06 PM (IST)

    दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के किशनपुर स्टेशन पर जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। सांसद शांभवी और विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है क्योंकि इससे जयनगर और दानापुर की यात्रा अब आसान हो जाएगी। यात्रियों को अब काफी सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    किशनपुर में जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू

    संवाद सहयोगी, वारिसनगर। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के किशनपुर स्टेशन पर गुरुवार से गाड़ी संख्या 13225 /13226 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। ठहराव के बाद ट्रेन को सांसद शांभवी, वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना, रेल मंडल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, इस गाड़ी के किशनपुर स्टेशन पर ठहराव होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि ट्रेन संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस किशनपुर स्टेशन पर 13:20 बजे आएगी तथा 13:22 बजे प्रस्थान करेगी।

    वहीं, ट्रेन संख्या 13226 दानापुर-जयनगर किशनपुर स्टेशन पर 11:15 बजे आएगी तथा 11:17 बजे प्रस्थान करेगी। अब इस क्षेत्र के लोगों को किशनपुर स्टेशन से जयनगर की ओर तथा किशनपुर स्टेशन से दानापुर की ओर जाने के लिए काफी सुविधा मिलेगी।

    इस अवसर पर स्टेशन मास्टर सूर्यकांत राय, गंजफर इमाम, जिला पार्षद हेमंत कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार राय, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो, मो अंजार, रामवृक्ष राय, विजय सहनी, विनय कुमार जायसवाल, देबू राय, कौशल किशोर राय आदि मौजूद रहे।

    बताते चलें कि दरभंगा से यहां आने के लिए सुबह 9:15 के बाद सीधे संध्या 4:02 में ट्रेन रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

    वहीं, आक्रोशित छात्र तथा दैनिक यात्रीगण के द्वारा दो बार रेल रोककर प्रदर्शन किया गया था। तत्पश्चात पिछले दो-ढाई दशक से इस ट्रेन के ठहराव की मांग पर लोगों के द्वारा यहां शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जा रहा था।