Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एलएचबी रैक से परिचालित होगी जनसाधारण एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 31 Aug 2019 12:29 AM (IST)

    यात्री सुविधा के प्रति रेल प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को अपग्रेड करने का कार्य तेज गति से चल रहा है।

    अब एलएचबी रैक से परिचालित होगी जनसाधारण एक्सप्रेस

    समस्तीपुर । यात्री सुविधा के प्रति रेल प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को अपग्रेड करने का कार्य तेज गति से चल रहा है। रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल ट्रेन संख्या 15267/15268 जनसाधारण एक्सप्रेस आधुनिक तकनीक वाली लिक हॉफमैन बुश (एलएचबी) रैक लगाकर परिचालित होगी। एलएचबी रैक लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। तकनीकी रूप से अपडेट इस ट्रेन में ब्रेक पाइप, फीड पाइप और ब्रेक सिलेंडर की स्थिति की जानकारी के लिए अलग से मीटर लगाया गया है। इससे ट्रेन के परिचालन में आसानी होती है। साथ ही सभी बोगी को आकर्षक रंग- रूप दिए जाने से ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस जैसी लगेगी। विदित हो कि इससे पूर्व रेल प्रशासन ने जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दरभंगा से मैसूर के लिए परिचालित होने वाली बागमती एक्सप्रेस, दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस और बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाया था। एलएचबी कोच में हैं ये सुविधाएं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे कोच फैक्ट्री में अब सिर्फ एलएचबी मॉडल की बोगियां बनेंगी। यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे बोर्ड में यह योजना बनी है। रेलवे के वैज्ञानिक और अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) विभाग भी सहमत है। एलएचबी कोच में यात्रियों को ट्रेनों की तेज स्पीड में भी झटका नहीं लगता है। वहीं, दुघर्टना की स्थिति में सामान्य बोगियों की तरह एलएचबी कोच एक दूसरे पर नहीं चढ़ती हैं। यह कोच स्टेनलेस स्टील से बनी होती है। तेज रफ्तार की ट्रेनों जैसे राजधानी, दूरंतो और शताब्दी जैसी ट्रेनों में यह कोच लगाई जाती थी। फिलहाल यह कोच अब लगभग महत्वपूर्ण ट्रेनों में लगनी शुरू हो गई है। एलएचबी कोच में यात्रा काफी आरामदायक होती है। इस कोच में यात्रियों के लिए लगाए गए सभी संसाधन भी काफी अत्याधुनिक तरीके के होते हैं।