Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Kashmir Package 2025: जन्नत-ए-कश्मीर टूर पैकेज, यात्रियों को मिलेगा 6 दिनों में स्वर्ग जैसा अनुभव

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    आईआरसीटीसी पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने जन्नत-ए-कश्मीर टूर पैकेज लॉन्च किया है जो 3 सितंबर से शुरू होगा। यह छह दिन और पांच रातों का टूर श्रीनगर गुलमर्ग सोनमर्ग और पहलगाम की सैर कराएगा। यात्री हवाई जहाज से यात्रा करेंगे और उन्हें आरामदायक होटल और भोजन मिलेगा। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के पटना कार्यालय में संपर्क करें।

    Hero Image
    जन्नत-ए-कश्मीर टूर पैकेज, यात्रियों को मिलेगा 6 दिनों में स्वर्ग जैसा अनुभव

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। यदि आप सितंबर में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक सुकून भरी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने पटना क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से कश्मीर की वादियों में घुमाने वाला विशेष टूर पैकेज जन्नत-ए-कश्मीर लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह छह दिन और पांच रात का रोमांचकारी टूर श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की हसीन वादियों की सैर कराएगा। इस पैकेज के तहत यात्रा 3 सितंबर को शुरू होगी। यात्री पटना से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर तक हवाई यात्रा के माध्यम से सफर करेंगे।

    इस दौरान पर्यटकों को कश्मीर के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों का भी आनंद लेने का अवसर मिलेगा। गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ों पर स्कीइंग का रोमांच, सोनमर्ग की बर्फीली घाटियां और पहलगाम की शांत आबोहवा, सभी मिलकर इस यात्रा को अविस्मरणीय बना देंगे।

    आईआरसीटीसी के आरओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर में ठहरने के लिए आरामदायक होटलों की व्यवस्था की गई है। साथ ही यात्रियों को स्थानीय स्वाद से भरपूर नाश्ता और रात का भोजन भी प्रदान किया जाएगा।

    पूरी यात्रा को इस तरह से योजनाबद्ध किया गया है कि यात्री बिना किसी झंझट के केवल सैर-सपाटे और प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकें। इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी के पटना कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

    कार्यालय बिस्कोमान टावर, चौथे तल, पश्चिम गांधी मैदान, पटना में स्थित है। संपर्क नंबर 8595937731, 8595937732, 7003125136, 7003125159 है। इच्छुक लोग ईमेल के माध्यम से भी tourismpatna @ irctc.com पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।