समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में इंटर की छात्र की हत्या के बाद अपराधियों ने रेलवे लाइन पर उसका शव फेंक दिया। रविवार सुबह भटगामा गांव के पास रेलवे लाइन से छात्र का शव बरामद किया गया है। छात्र के मुंह में गोली मारी गई है। युवक के पास मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई मसकोठी वार्ड संख्या 9 निवासी धर्मेंद्र सिंह के दूसरे पुत्र सौरव कुमार (17) के रूप में की गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के दोस्त और रूम पार्टनर बबलू कुमार ने बताया कि मृतक और चार अन्य दोस्तों के साथ वह लोकनाथपुर गंज मोहल्ले के किराया का कमरा लेकर रहता है। सभी दोस्त मंसूरचक रोड स्थित एक कोचिंग में साइंस की पढ़ाई कर रहे थे। सौरव आगामी एक फरवरी से इंटर का परीक्षा भी देने वाला था।

मृतक के दोस्त ने बताया कि रविवार सुबह सौरव लोकनाथपुर गंज स्थित किराए के कमरे से निकला था। उसने अपना स्मार्टफोन रूम पर ही छोड़ दिया और एक छोटा मोबाइल फोन अपने साथ लेकर निकला था। इसके बाद सूचना मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

दो दिन पहले ही घर से लौटा था छात्र

इधर, सूचना के बाद मृतक के पिता धर्मेंद्र सिंह, चाचा जितेंद्र सिंह, दादी के साथ पंचायत के मुखिया चंद्रमणि सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर मृतक के पिता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बेटा सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन ही दलसिंहसराय लौट आया था। पिछले एक वर्षो से पढ़ाई को लेकर वह दलसिंहसराय में कमरा लेकर रह रहा था। इतना कहकर वे बेटे की हत्या को लेकर फफक-फफक कर रोने लगे। 

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

वहीं, समस्तीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात समाने आई है, जिसकी भी जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच की जाएगी। उसके बाद ही स्पष्ट होगा की पूरा मामला क्या है ।

Edited By: Aditi Choudhary