Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: पैसे लेकर यात्रा करवा रहा था पेंट्रीकार मैनेजर, RPF ने दबोचा तो करने लगा मारपीट, महिला आरक्षी से की बदसलूकी

    By Prakash KumarEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 08:43 AM (IST)

    Samastipur News Today बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में पेंट्री कार कोच में बिना टिकट के यात्रा कर रहे दो यात्रियों के पकड़े जाने पर पेंट्री कार के सहायक मैनेजर ने बवाल कर दिया। उसने आरपीएफ कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की। महिला आरक्षी के साथ भी बदसलूकी की गई। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    स्वतंत्रता सेनानी में आरपीएफ टीम से धक्का-मुक्की

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur Crime News: जयनगर से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के सहायक मैनेजर ने आरपीएफ मार्गरक्षण दल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। यह घटना समस्तीपुर जंक्शन की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अवैध रूप से पेंट्रीकार में यात्रा कर रहे दो यात्रियों को जबरन छुड़ा लिया। इतना ही नहीं ट्रेन में चेन पुलिंग भी कर दी। इस कारण ट्रेन 10 मिनट तक रुकी रही। घटना समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार रात्रि की है। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। यात्री सुविधाओं के मद्देनजर पेंट्रीकार के कर्मियों को उक्त ट्रेन से समझा बुझाकर रवाना किया गया।

    आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पेंट्रीकार के सहायक मैनेजर व अन्य कर्मियों के अलावा दोनों यात्री के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।

    रुपये लेकर पेंट्रीकार में करा रहा था यात्रा 

    स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में जयनगर से समस्तीपुर के लिए आरपीएफ टीम मार्गरक्षण कर रही थी। इस दौरान आरपीएफ की महिला आरक्षी गार्ड ब्रेक की तरफ से इंजन की तरफ कोच के अंदर से जा रही थी।

    ट्रेन के पेंट्रीकार में कुछ लोग सादे लिबास में यात्री के रूप में बैठे दिखे। महिला आरक्षी ने दोनों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। दोनों की पहचान मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केथाई गांव निवासी अमरेश झा के पुत्र कृष्णा झा एवं शिवशंकर मिश्रा के पुत्र राघव कुमार मिश्रा के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि पेंट्रीकार के मैनेजर से बात कर एवं रुपये देकर दरभंगा से नई दिल्ली जा रहे हैं।

     पेंट्रीकार में बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे दो आरोपी

    इस पर मार्गरक्षण पार्टी ने अनधिकृत रूप से पेंट्रीकार में यात्रा करने के आरोप में पकड़ लिया। इस पर पेंट्रीकार के कर्मियों ने मार्गरक्षण दल के साथ में धक्का मुक्की करते हुए दोनों युवक को छुड़ाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। समस्तीपुर जंक्शन पर भी आरपीएफ टीम से धक्का मुक्की : ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचने के बाद सादे लिबास में कुछ लोग पहुंचे।

    पकड़े जाने पर जमकर किया हंगामा

    उसने अपने आपको पेंट्रीकार का मैनेजर एवं सहायक मैनेजर बताया। इसके बाद बल सदस्यों के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए जबरदस्ती दोनों यात्री को छुड़ाने लगा। साथ ही आरपीएफ की कार्रवाई का विरोध करते हुए तेज आवाज में पेंट्रीकार के अन्य कर्मियों  ने ललकारते हुए हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया। समस्तीपुर जंक्शन पर मार्गरक्षण दल ने तत्काल आरपीएफ पोस्ट को मामले की सूचना दी।

    आरपीएफ टीम के साथ धक्का मुक्की एवं खींचातानी

    आरपीएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से यात्रा कर रहे दोनों यात्री को कब्जे में ले लिया। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट पर लाने लगा। इस क्रम में पेंट्रीकार के सहायक मैनेजर नीरज कुमार एवं उनके तीन-चार सह कर्मियों द्वारा आरपीएफ टीम के साथ धक्का मुक्की एवं खींचातानी शुरू कर दी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पूरे मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

    चेन पुलिंग के कारण 10 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

    पेंट्रीकार के सहायक मैनेजर द्वारा सभी कर्मियों को ललकारते हुए समस्तीपुर स्टेशन पर उतर जाने एवं ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने की बात करने लगा।

    सभी कर्मी ट्रेन से उतर गए। इस दरम्यान उक्त ट्रेन के पेंट्रीकार में अनधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पाए गए दोनों व्यक्तियों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। ट्रेन समस्तीपुर से खुलने के बाद सहायक मैनेजर कर्मियों से रात्रि 09:03 बजे चेन पुलिंग करा दिया। इसके बाद ट्रेन 10 मिनट तक रुकी रही। यात्री सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए पेंट्रीकार के कर्मियों को समझा-बुझाकर रवाना कराया गया।


    यह भी पढ़ें:

    Patna News: पटना हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, राज्यपाल आर्लेकर ने दिलाई शपथ, कई मंत्री रहे मौजूद

    '1.25 लाख नियुक्ति में कितने नए लोगों को मिली नौकरी?', नीतीश सरकार के दावों पर प्रशांत किशोर ने उठाया बड़ा सवाल

    comedy show banner