धवस्त हुआ हसौली पुल, वाहनों का आवागमन ठप
समस्तीपुर। प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत अंतर्गत पतैली से हसौली गांव को जोड़ने वाली जमुआरी नदी पर
समस्तीपुर। प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत अंतर्गत पतैली से हसौली गांव को जोड़ने वाली जमुआरी नदी पर वर्षों पुरानी और जर्जर पुल ध्वस्त हो गई है। वहीं सड़क का किनारा बारिश की पानी से टूट कर धंस गया है। इस कारण पतैली, हसौली, मालपुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों की आवागमन प्रभावित हो गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेनकट से सड़क में कई स्थानों पर बड़ा सुरंग बन गया है। करीब आधी सड़क टूटकर धंस गई है। इस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। वहीं छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाने को विवश हैं। अगर अनजाने लोग कहीं धोखे से इस रास्ते चला गया तो बड़ी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सड़क एवं पुल की दशा पर ग्रामीणों ने चिता जाहिर की है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में बारिश के पानी का तेज बहाव के कारण सड़क धंस गई है। वहीं लोहागीर गांव को जोड़ने वाली हसौली पुल निर्माणाधीन होने के कारण उधर से गुजरने वाले वाहनों का भी अधिकांश भार इसी पुल पर पड़ा था। युवाओं ने बताया कि बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बारिश का पानी पुल पर होकर नीचे नदी में गिरता है। जिस कारण पुल के साथ सड़क भी टूट रही है। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए खतरे वाली जगह पर एक डंडा में लाल कपड़ा बांध कर लोगों को सावधान किया है। दो वर्ष पूर्व ही युवाओं ने इसकी मरम्मत कार्य कराया था। सड़क किनारे की मिट्टी पानी की धार से कटकर नदी में बह गई। उक्त सड़क पूरी तरह से खतरनाक हो गया है। लोगों ने बताया कि सड़क धीरे-धीरे धंसती ही जा रही है। ग्रामीणों ने प्रसाशन से इसकी जल्द से जल्द मरम्मत कारने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।