Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस चूल्हे की दुकान में बिक रही थी यह चीज, खरीदने वाला RPF का हेड कॉन्‍स्‍टेबल और दुकानदार दोनों गिरफ्तार

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 09:37 PM (IST)

    Bihar News समस्‍तीपुर जिले के पटोरी उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पटोरी बाजार के माल गोदाम के समीप से आरपीएफ के हेड कॉन्‍स्टेबल गोपाल चौहान को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि शराब बेचने वाले एक दुकानदार को भी पकड़ लिया गया है। उसकी दुकान से दो बोतल शराब भी बरामद की गई है।

    Hero Image
    गैस चूल्हे की दुकान में बिक रही थी यह चीज, खरीदने वाला RPF का हेड कॉन्‍स्‍टेबल और दुकानदार दोनों गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, शाहपुर/ पटोरी। पटोरी उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पटोरी बाजार के माल गोदाम के समीप से आरपीएफ के हेड कॉन्‍स्टेबल गोपाल चौहान को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शराब बेचने वाले एक दुकानदार को भी पकड़ लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी दुकान से दो बोतल शराब भी बरामद की गई है। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई निरंजन कुमार और धर्मेंद्र कुमार के साथ पटोरी माल गोदाम के पास गैस चूल्हा की दुकान के संचालक संजीत कुमार के यहां छापेमारी की गई।

    नशे की हालत में मिला था हेड कॉन्‍स्‍टेबल

    उसकी दुकान से बेचने के लिए रखी हुई दो बोतल शराब बरामद की गई। वहीं, दुकान के पास बैठे आरपीएफ के हेड कॉन्‍स्टेबल गोपाल चौहान की जब जांच की गई तो उसे नशे की हालत में पाया गया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    ज्ञात हो कि उस दुकान में पहले से भी शराब बिकती थी, किंतु पहली बार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद थाना ने कार्रवाई की है। लोगों ने बताया कि वहां हेड कॉन्‍स्टेबल के अलावा क्षेत्र के कई सभ्रांत और सरकारी कर्मी भी शराब पीते थे और उनकी शह पर धड़ल्ले शराब का कारोबार होता था।

    यह भी पढ़ें -

    Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए...' चुनाव से ठीक पहले क्यों बदले Prashant Kishor के सुर?

    Bihar Politics: प्राण-प्रतिष्ठा के बीच नीतीश कुमार को लगा एक और झटका, अब इस बड़े नेता ने भी छोड़ दिया JDU का साथ; ये है कारण