Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय इस्पात निगम की निदेशक बनीं पूर्व मंत्री सीता सिन्हा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2020 12:49 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व मंत्री प्रो.सीता सिन्हा को केंद्र सरकार ने भारतीय इस्पात निगम लिमिटेड बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया है। उनकी यह ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय इस्पात निगम की निदेशक बनीं पूर्व मंत्री सीता सिन्हा

    समस्तीपुर । भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व मंत्री प्रो.सीता सिन्हा को केंद्र सरकार ने भारतीय इस्पात निगम लिमिटेड बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति अगले तीन साल के लिए की गई है। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि पूर्व मंत्री सीता सिन्हा जिले के कल्याणपुर से राजद की विधायक थी। वह समाज कल्याण विभाग की मंत्री भी रही। बाद वह भाजपा में शामिल हो गई। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष भी वह रह चुकी है। शहर के काशीपुर की रहने वाली प्रो. सिन्हा के निदेशक बनने पर पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह समेत अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें