Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur Crime: अपराधियों का आतंक, दरवाजे पर चढ़कर पूर्व उपसरपंच और भाई को गोली मारी; हथियार लहराते भाग निकले बदमाश

    By Ankur Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 03:52 PM (IST)

    समस्तीपुर में सोमवार की शाम एक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान अपने दरवाजे पर बैठे पूर्व उपसरपंच और उनके बड़े भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद हथियार लहराते कल्याणपुर की ओर भाग निकले। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, कल्याणपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र लदौरा गांव में सोमवार की शाम एक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान अपने दरवाजे पर बैठे पूर्व उपसरपंच और उनके बड़े भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद हथियार लहराते कल्याणपुर की ओर भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घायलों में लदौरा वार्ड सात निवासी दीपनरायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह और उनके बड़े भाई 55 वर्षीय सुखलेल सिंह हैं। राजकुमार के जबड़े और सुखलेल के पंजरे में गोली लगी है।

    घटना का कारण पूर्व का विवाद

    घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां राजकुमार की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की। सूत्रों की मानें तो घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया गया।

    थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच के बाद बदमाशों की पहचान का प्रयास जारी है। अभी घटना का कारण सपष्ट नहीं है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। स्वजन ने बताया कि राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह खेती और लकड़ी-खरीद ब्रिक्री करते हैं।

    वे सोमवार शाम दरवाजे पर बैठे थे। तभी तीन बदमाश दरवाजे पर पहुंचे और फायरिंग करने लगे। आवाज सुनकर पास खड़े सुखलेल ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी गोली मारकर जख्मी कर दिया। लोगों के आने से पहले बदमाश भाग चुके थे।

    यह भी पढ़ें-

    2015 में रिटायर हुआ, अब तक नहीं मिली पेंशन... जनता दरबार में CM नीतीश ने सुनीं समस्याएं, तेजस्वी भी रहे मौजूद

    I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर बढ़ रही टेंशन? Nitish Kumar से मुलाकात के बाद D Raja ने बता दिया सबकुछ