Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : समस्तीपुर रेल मंडल के 71 स्टेशन पर लगेगा फायर अलार्म सिस्टम, ये रही पूरी सूची

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 04:26 PM (IST)

    Bihar News बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत इस रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 71 स्टेशनों पर फायर अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा। इसे कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा। रेलवे बोर्ड को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूरी मिल गई है।

    Hero Image
    समस्तीपुर रेल मंडल के 71 स्टेशन पर लगेगा फायर अलार्म सिस्टम

    प्रकाश कुमार, समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के 71 स्टेशनों पर रिले रूम में फायर डिटेक्शन और अलार्म सिस्टम से लैस किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

    जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर इस सुविधा से लैस कर दिया जाएगा। इस पर करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे रिले रूम की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी।

    रिले रूम में आग लगने और धुआं उठने पर अलार्म बजेगा। इससे रेल कर्मी पहले सचेत हो जाएंगे और सुरक्षित हो सकेंगे। यह अलार्म रेलवे कंट्रोल रूम से भी जुड़ेगा।

    अलार्म के साथ ही रिले रूम को बचाने का प्रयास किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे अब रिले रूम में फायर डिटेक्शन यंत्र लगाने जा रहा है।

    इसमें सबसे बड़ी चुनौती अलार्म पैनल को जलने से रोकने की है। पूर्व मध्य रेल की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था।

    रेलवे बोर्ड की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। रेलवे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मार्च तक इस पर कार्य शुरू करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    इन रेलवे स्टेशन पर लगेगा फायर अलार्म सिस्टम

    मुक्तापुर, किशनपुर, भगवानपुर देसुआ, सहरसा, जनकपुर रोड, रक्सौल, बगहा, राजनगर, सेमरा, रामभद्रपुर, लहेरियासराय, जुब्बासहनी, हायाघाट, थलवारा, पंडौल, खजौली, काकरघाटी, तारसराय, बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, थरबिटिया, मुहम्मदपुर, कमतौल, जोगियारा, डुमरा, रुन्नीसैदपुर, राजगोदा, ढ़ेंग, बैरगनिया, सकरी, खारपोखरा, भैरोगंज, पूर्णिया कोर्ट, कृत्यानंद, सर्सी, बनमंखी, जानकीनगर, मुरलीगंज, बुधमा, ललितग्राम, बदलाघाट, धमाराघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी, ओलापुर, इमली, सलौना, गढ़पुरा, रामगढ़वा, पचगछिया, गढ़बरूआरी, सुपौल, राघोपुर, सरायगढ़, गढ़ा, परमजीवर ताराजीवर, बाजपट्टी, वाल्मिकीनगर रोड, कुंडवा चैनपुर, घोरासहन, छौड़ादानो, भेलवा, आदापुर, गोखुला, साथी, हरिनगर, चमुआ, मनीगाछी, परसौनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशनों पर आग लगने की वजह

    समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन हेतु दृढ़ संकल्पित है। इस दिशा में मजबूती के साथ कदम बढ़ाते हुए अधोसंरचना में विस्तार किया जा रहा है। स्टेशन के संचालन का ब्रेन जो कि रिले रूम कहलाता है, उसे सुरक्षित रखना अति आवश्यक होता है।

    अर्थात स्टेशनों के संचालन की संपूर्ण गतिविधियों के सुरक्षित निष्पादन हेतु फायर अलार्म सिस्टम को मुख्यतः रिले रूम में लगाया जाता है तथा इसका डिसप्ले बोर्ड, स्टेशन मास्टर के रूम में लगा रहता है।

    समस्तीपुर रेल मंडल के 71 स्टेशन पर फायर अलार्म सिस्टम लगाई जानी है। इसको लेकर प्रकिया चल रही है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। - विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर।

    यह भी पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी के वो कीमती 85 सेकंड... जब खुलेंगे राम मंदिर के पट, बिहार के RN Singh निभाएंगे अहम भूमिका

    Bihar News: इस जिले की तीन बेटियों ने कबड्डी खेलकर पा लीं सरकारी नौकरी, बना चुकी हैं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान

    comedy show banner
    comedy show banner