Bihar Crime News: पिता ने सूद सहित वापस ली उधार की रकम, बदले में आक्रोश में पुत्र को उतारा मौत के घाट; 3 गिरफ्तार
ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में अपहृत छह वर्षीय बालक आर्यन की हत्या का पर्दाफाश हो चुका है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान चंदौली गांव के गुड्डू दास के पुत्र राज कुमार दास पाचू राम के पुत्र रामेश्वर राम उर्फ रमेश व अशोक दास के पुत्र गोविंद कुमार दास के रूप में है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Crime News: ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में अपहृत छह वर्षीय बालक आर्यन की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मामले में तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया।
इनमें चंदौली गांव के गुड्डू दास के पुत्र राज कुमार दास, पाचू राम के पुत्र रामेश्वर राम उर्फ रमेश व अशोक दास के पुत्र गोविंद कुमार दास हैं।
पुलिस ने मामले में ये कहा
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बालक के पिता परविंदर राम ने चंदौली गांव के विशुनी राम के दामाद और वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी बसंत राम को 20 हजार रुपये उधार दिए थे। इसके बदले परविंदर ने उससे 40 हजार की रकम वापस ली थी। इससे नाराज बसंत ने हत्या की साजिश रची।उसने हैदराबाद में रह रहे गोविंद और राजकुमार को हत्या के बदले दोगुनी रकम देने की बात कही। दोनों गांव पहुंचे और रमेश को भी घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया। रमेश की पहले से परविंदर से दुश्मनी थी।
किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा
25 अप्रैल को पलटू राम की पुत्री की बरात में किसी बात को लेकर बालक के पिता परविंदर राम और रमेश के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद रमेश राम ने दोनों साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कही।मौके का फायदा उठाकर उसने जेनरेटर की लाइट काट दी। इसी दौरान बच्चे को उठाकर मक्के के खेत में ले गया और पेट व गला दबाकर हत्या कर दी। बालक का शव शनिवार को मक्के के खेत से मिला था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।