समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर दौड़ीं इलेक्ट्रिक ट्रेनें
समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। सोमवार को विद्युत इंजन से समस्तीपुर से सहरसा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55566 सवारी गाड़ी का परिचालन किया गया।
समस्तीपुर । समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। सोमवार को विद्युत इंजन से समस्तीपुर से सहरसा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55566 सवारी गाड़ी का परिचालन किया गया। इसके अलावा सहरसा से समस्तीपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55567 सवारी गाड़ी, समस्तीपुर से कटिहार के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55538 सवारी गाड़ी शामिल रही।
समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर विद्युतीकरण के साथ ही रेलखंड पर भी कार्य पूर्ण किया गया है। विगत 24 अगस्त को समस्तीपुर से खगड़िया के बीच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी अभय कुमार राय पूर्व मध्य रेल हाजीपुर, समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। इसके बाद सीआरएस द्वारा हरी झंडी देने के बाद समस्तीपुर-खगड़िया, सहरसा और कटिहार रेलखंड पर विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसमें समस्तीपुर से हसनपुर, सलौना, खगड़िया होते हुए कटिहार के बीच दो गुड्स ट्रेनें परिचालित होंगी। इसके बाद समस्तीपुर से सहरसा के बीच मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकेगा। विदित हो कि समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के 85 किलोमीटर तक विद्युतीकरण कार्य 24 महीने में 50 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण कर लिया गया है। मेमू ट्रेन का शुरू होगा परिचालन
समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के बीच 150 किलोमीटर पर मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन परिचालित की जा सकती है। यहां बता दें कि सहरसा से मानसी तक 43 किलोमीटर रेलखंड पर पिछले साल ही विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया था। सहरसा से मानसी, खगड़िया, बेगूसराय और बरौनी रेलखंड पर अधिकतर ट्रेनों का परिचालन विद्युत इंजन से किया जा रहा है। अब समस्तीपुर से खगड़िया के बीच विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही समस्तीपुर से सहरसा के बीच मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकेगा। मेमू ट्रेन चलने से समय की होगी बचत
समस्तीपुर से सहरसा के लिए फिलहाल चार डीएमयू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। समस्तीपुर से खगड़िया के बीच विद्युतीकरण कार्य के बाद समस्तीपुर से सहरसा के बीच सभी सवारी गाड़ियों को अब विद्युत इंजन से परिचालित किया जा रहा है। सभी सवारी गाड़ियों को मेमू में परिवर्तित किया जाएगा। इससे समस्तीपुर और सहरसा रेलवे स्टेशन पर इंजन की शंटिग का कार्य भी समाप्त हो जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।