जिले के नौ कुख्यात अपराधियों को किया गया जिला बदर
समस्तीपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले के नौ कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है।
समस्तीपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले के नौ कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। ये सभी हलई एवं पटोरी थाना क्षेत्र के हैं। जिला दंडाधिकारी के कोर्ट के आदेश पर इन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। सभी को सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना मुख्यालय बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की ओर से लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी के कोर्ट में अलग-अलग वाद दायर किया गया था। इसमें नौ कुख्यात अपराधियों को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जिला बदर करने का अग्रह किया गया था। सुनवाई के बाद जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने नौ कुख्यात अपराधियों को 26 मार्च से 31 मई तक के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है। इन सभी सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना में प्रतिदिन हाजिरी लगाने को कहा है। सभी कुख्यात अपराधी सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक तथा शाम पांच बजे से आठ बजे तक सिमरी बख्तियारपुर थाना पर सदेह हाजिर होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यदि ये मतदान करना चाहते हैं तो सिमरी बख्तियारपुर थाना को अपना रूट, चलने का समय और वापसी का समय अंकित कर पूरा ब्योरा प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ही वहां से यह प्रस्थान कर सकता है। सिमरी बख्तियारपुर थाना को भी यह आदेश दिया गया है कि वे साप्ताहिक उपस्थिति पंजी खोलकर उसकी हाजिरी दर्ज कराएंगे एवं इसका प्रतिवेदन समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। इसकी सूचना सभी थाना को भी दी गई है।
इन कुख्यात अपराधियों को किया गया जिला बदर
1. रुदल राय, पिता नुनु राय, ग्राम हेतनपुर, थाना पटोरी 2. जवाहर राय, पिता स्व. राजेन्द्र राय, ग्राम सुपौल, थाना पटोरी 3. चंद्रशेखर राय, पिता राम उदगार राय, ग्राम चकराज अली, थाना पटोरी, 4. अजीत सहनी, पिता स्व. जगन्नाथ सहनी, ग्राम इंद्रवारा जितवारपुर, हलई, ताजपुर 5. मनोज सहनी, पिता विश्वनाथ सहनी, ग्राम इंद्रवारा जितवारपुर, हलई, ताजपुर, 6. कन्हैया सहनी, पिता स्व. दुखित सहनी ग्राम इन्द्रवारा, जितवारपुर, हलई, ताजपुर 7. अंजनी सहनी पिता अगनू सहनी ग्राम इन्द्रवारा जितवारपुर, हलई, ताजपुर 8. उमेश सहनी पिता गुंगा सहनी, ग्राम इन्द्रवारा जितवारपुर, हलई, ताजपुर 9. अचल सहनी पिता स्व. जीनिश सहनी ग्राम इन्द्रवारा, हलई ताजपुर शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।