डिब्रूगढ़-लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, समस्तीपुर सहित कई स्टेशनों पर ठहराव; देखें टाइम टेबल
रेलवे प्रशासन (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रूगढ़ और लखनऊ के बीच एक विशेष ट्रेन (Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन ...और पढ़ें
-1766124947809.webp)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Indian Railway news: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा डिब्रूगढ़ और लखनऊ के बीच एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
न्यू तिनसुकिया–गुवाहाटी–कामाख्या–कटिहार–बरौनी–समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर–हाजीपुर–गोरखपुर मार्ग से चलने वाली ट्रेन संख्या 05905/05906 डिब्रूगढ़–लखनऊ–डिब्रूगढ़ स्पेशल का संचालन एक फेरे के लिए किया जाएगा।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 05905 डिब्रूगढ़–लखनऊ स्पेशल 19 दिसंबर को डिब्रूगढ़ से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 20 दिसंबर को शाम 6.30 बजे कटिहार, 7.30 बजे नवगछिया, 8.50 बजे खगड़िया, 9.24 बजे बेगूसराय, 9.45 बजे बरौनी जंक्शन और रात 11.25 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
इसके बाद 21 दिसंबर को 12.45 बजे मुजफ्फरपुर, 1.50 बजे हाजीपुर, 4.35 बजे छपरा, 5.40 बजे सीवान, 9.10 बजे गोरखपुर, 12.30 बजे गोंडा और 2.20 बजे बाराबंकी रुकते हुए शाम 4.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 05906 लखनऊ–डिब्रूगढ़ स्पेशल 23 दिसंबर 2025 को रात 11.30 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 24 दिसंबर को सुबह 8.10 बजे सीवान, 9.30 बजे छपरा, 11.30 बजे हाजीपुर, 12.40 बजे मुजफ्फरपुर, 1.45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
3.25 बजे बरौनी जंक्शन, 3.55 बजे बेगूसराय, 4.45 बजे खगड़िया, 6.20 बजे नवगछिया और 8.40 बजे कटिहार में ठहराव के बाद 26 दिसंबर 2025 को सुबह 5.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए शयनयान श्रेणी के कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।