मुसरीघरारी में नौवीं मुहर्रम पर किया गया युद्ध कौशल का प्रदर्शन
सरायरंजन प्रखंड के मुसरीघरारी चौक पर सोमवार को नौवीं मुहर्रम के अवसर पर युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर सुबह 8.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक मुसरीघरारी चौराहा को जाम कर नौवीं मुहर्रम मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया।

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड के मुसरीघरारी चौक पर सोमवार को नौवीं मुहर्रम के अवसर पर युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर सुबह 8.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक मुसरीघरारी चौराहा को जाम कर नौवीं मुहर्रम मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। इसे देखने के लिए चौराहा पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। नौवीं मुहर्रम को सफल बनाने में चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं मुहर्रम कमेटी के लोग शामिल थे। इसमें नसीम अब्दुला, मो. साजू, मो. साहेब जान, मो. नौशाद, असरार दानिश, मो. नैयर, दानिश कमाल, शहादत हुसैन, अब्दुल सलाम आजाद आदि दर्जनों लोग शामिल थे। मुहर्रम को लेकर तीन घंटे तक एनएच 28 पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। ताजिया मिलान के लिए शांति व्यवस्था को ले हुई बैठक
मोहिउद्दीननगर, संस: मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जवाहर लाल राय की अध्यक्षता और बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष उमेश पासवान के संचालन में एक बैठक हुई। जिसमें प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस और ताजिया मिलान के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे, इस पर प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि हर जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। निर्धारित समय पर ही ताजिया का मिलान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सभी सहयोग दें। मौके पर चंद्रकेत सिंह, माकपा नेता मनोज कुमार सुनील, मनोज कुमार तिवारी, अमरनाथ राय,पंचायत राज पदाधिकारी अभिषेक कुमार, मुखिया सुरेंद्र राय, जयराम शर्मा, रविंद्र सहनी आदि शामिल थे।
ताजिया मिलान के लिए प्रतिनियुक्त किये गए दंडाधिकारी व पुलिस बल
उजियारपुर, संस : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुहर्रम पर्व में शांतिपूर्ण ताजिया मिलान को लेकर सभी चौक- चौराहे पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जिला स्तर से प्रमुख जगहों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष अनिल कुमार एवं बीडीओ भृगुनाथ सिंह को थाना मुख्यालय में सुरक्षित किया गया है। जबकि सातनपुर में दंडाधिकारी के रूप में कृषि समन्वयक अनिल कुमार राय व एसआइ प्रह्लाद कुमार, चांदचौर रामनगर में बीएओ विजय कुमार पासवान व एक पुलिस पदाधिकारी, मथुरापुर में पंचायत तकनीकी सहायक अंजनी कुमार व एसआई अश्वथामा कुमार, बेलामेघ में बीटीएम मुकेश कुमार व एक पुलिस पदाधिकारी, मालती में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका रजनीश कुमार सिंह व एएसआई पंकज कुमार सिंह को तैनात किया गया है। इसी तरह भगवानपुर देसुआ में कृषि समन्वयक सुधीर कुमार व एक पुलिस पदाधिकारी, गावपुर योगी चौक पर एटीएम ओम प्रकाश राय व एएसआइ चिरंजीवी प्रसाद तिवारी, महिसारी में एटीएम संतोष कुमार राय व एक पुलिस पदाधिकारी, बेलारी में किसान सलाहकार निशांत कुमार व एक पुलिस पदाधिकारी, चंदौली में कृषि समन्वयक आलोक कुमार व एक पुलिस पदाधिकारी, जट्टाडीह चौक पर कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बद्री प्रसाद मंडल व एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह, लखनीपुर महेशपट्टी में कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विकास कुमार व एएसआइ राधा मोहन पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं सीओ अजीत कुमार झा व थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य को अंगारघाट थाना में सुरक्षित रखा गया है। जबकि पतैली हाट में कृषि समन्वयक सुनोद कुमार व एक पुलिस पदाधिकारी, अंगारघाट गांव में कृषि समन्वयक संजय कुमार हिमांशु व एसआई लालजी राम, डढिया असाधर में कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को प्रतिनियुक्त किया गया है। यह जानकारी सीओ अजीत कुमार झा ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।