Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पोद्दार वैश्य समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की उठी मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:20 PM (IST)

    पोद्दार वैश्य समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए। उक्त मांग से संबंधित ज्ञापन अखिल भारतीय पोद्दार वैश्य महासभा की मोहनपुर प्रखंड इकाई ने स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह को सौंपा।

    Hero Image
    पोद्दार वैश्य समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की उठी मांग

    समस्तीपुर । पोद्दार वैश्य समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए। उक्त मांग से संबंधित ज्ञापन अखिल भारतीय पोद्दार वैश्य महासभा की मोहनपुर प्रखंड इकाई ने स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह को सौंपा। नव निर्वाचित विधायक राजेश कुमार सिंह के अभिनंदन समारोह के अवसर पर यह मांग पत्र सौंपा गया। अध्यक्षता अरुण कुमार पोद्दार ने की। कार्यक्रम का संचालन संतोष पोद्दार ने किया। स्वागत भाषण इंदिरा कुमार और रामजी पोद्दार ने किया। इस समारोह में समाज में पोद्दार वैश्य की उपयोगिता और उनकी आवश्यकताओं का जिक्र अपने भाषणों में किया। स्थानीय विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पोद्दार वैश्य समाज का अर्थव्यवस्था को सु²ढ़ रखने में प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी बात को सदन में अवश्य रखी जाएगी। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में बदहाल शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उच्च विद्यालयों की समितियों में बिना दलीय भेदभाव के क्षेत्र के शिक्षाविदों को स्थान दिया जाएगा तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। एक साल के अंदर क्षेत्र की सारी टूटी सड़कों को ठीक करा दिया जाएगा। विकास कार्यो की रफ्तार कम नहीं होगी। कार्यो में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। मौके पर रामसेवक पोद्दार, अभय पोद्दार, गंगा प्रसाद पोद्दार, मंजु पोद्दार, प्रवीण पोद्दार, अमित कुमार गौरव, नरेश पोद्दार, अजय पोद्दार, विजय पोद्दार, विनय पोद्दार, पिन्टू पोद्दार, गजेंद्र पोद्दार, शंकर पोद्दार, चंदन पोद्दार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। एपवा ने निकाला जुलूस ताजपुर : डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की मूल्यवृद्धि, बिजली विधेयक 2020 एवं किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को महिला संगठन एपवा के बैनर तले एक जुलूस निकाला गया. बाजार क्षेत्र के चांदनी चौक से जिलाध्यक्ष बंदना सिंह के नेतृत्व में विरोध में निकाला गया यह जुलूस नेशनल हाईवे से राजधानी चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता बंदना सिंह ने की। इसे अनीता देवी, सोनिया देवी, नीलम देवी इत्यादि ने सभा को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें